कुछ अलग की चाहत होती तो
बस जाती किसी दूसरे ग्रह पर
जहाँ जीवन असंभव है और
रह लेती हवा पानी भोजन के बिना
साबित करती अपनी अलग पहचान
रोज सुबह घंटे भर के लिए
यहाँ टहलने को आती
दो चार चक्कर लगाकर फिर
लौट जाती अपने ठिकाने
कुछ अलग की चाहत होती तो
बन जाती दंतकथाओं की पात्र
आवश्यकता और इक्षानुसार
रूप बदल सबों को करती अचंभित
या फिर जादू की छड़ी लिए
करती रहती चमत्कार पर चमत्कार
क्रीडा कौतुक हेतु अपने श्राप से
लोगों को बना देती तोता मेमना
मेरी उँगलियों पर ही नाचते सभी
कुछ अलग की चाहत होती तो
किसी क्लिष्ट या अस्पष्ट लिपि को
अभिव्यक्ति का माध्यम बनाती
और बन जाती मैं रहस्यमयी
पर मैं तो वही हूँ जो सबमें है
वही कहती हूँ जो सबका ह्रदय कहता है
हाँ मैं एक पुकार हूँ चेतना की
अस्तित्व की आवाज हूँ मैं
मैं गूंजती रहूंगी सभ्यता के बाद भी .
अमृता जी,
ReplyDeleteये रचना भी बहुत सुन्दर है ........ये पंक्तियाँ बहुत अच्छी लगीं -
"पर मैं तो वही हूँ जो सबमें है
वही कहती हूँ जो सबका ह्रदय कहता है
हाँ मैं एक पुकार हूँ चेतना की
अस्तित्व की आवाज हूँ मैं
मैं गूंजती रहूंगी सभ्यता के बाद भी"
लाजवाब...प्रशंशा के लिए उपयुक्त कद्दावर शब्द कहीं से मिल गए तो दुबारा आता हूँ...अभी मेरी डिक्शनरी के सारे शब्द तो बौने लग रहे हैं...
ReplyDeletefantastic. last lines are the soul of this poetry.
ReplyDeleteहाँ मैं एक पुकार हूँ चेतना की ......
ReplyDelete