इस शीत ॠतु में भी , स्वेद-कण ऐसे चमक रहे हैं
हृदय से ह्लादित होकर , रोम-रोम जैसे दमक रहे हैं
यह अद्भुत संयोग भी हो रहा है , हमारा ही आभारी
और हमारी सुगंध से , गहक कर कैसे गमक रहे हैं
कैसे आवेशित हो गया , इस जगती का कण-कण
जैसे प्रचंड कंपन से , डोल गया हो यह धरती-गगन
साक्षी होकर सृष्टि भी , अचंभित हो गई होगी ऐसे
जैसे शिव-शक्ति का ही , हुआ हो पुनः प्रथम मिलन
अब आत्मस्मरण ओढ़ रहा है , क्षीणता का आवरण
तरंग हीन हो कर , कहीं और अंतर्धान हुआ यह मन
विश्रांति की इस बेला में , वज्र नींद आकर कह रही
संयोग श्रम से ही श्लथ हुआ है , तेरा तंद्रित यह तन
अब तो एक तरफ है , पलकों पर , नींद की प्रबलता
और दूसरी तरफ है , तुम्हारे इन हाथों की कोमलता
जो तुम ऐसे सहला-सहला कर , मुझे यूँ सुला रहे हो
तो अधरों को भी रोको न , अब इतना क्यों है चूमता
माथे , आँखों , गालों , अधरों पर , तेरा स्मित चुंबन
इन लटों में , फिरती हुई सी उंगलियों की ये थिरकन
वो बैठी नींद भी आँखें खोलकर , देख रही है हमें ही
और मुस्कुराये जा रही है , पोरों की मीठी-सी थकन
छोड़ो भी , अब झूठ-मूठ का मुझे , यूँ ही न सहलाओ
बाहों में छुप कर सोने दो मुझे , औ' तुम भी सो जाओ
सरस , सम्मोहक सपने भी , सज-संवर कर आने को
प्रतीक्षारत हैं , उनका भी नींद से मधुर मिलन कराओ
हा! तुम्हें ऐसे लय लोरी गाने को , अब कौन बोल रहा है
जैसे उत् शीतलता में , कोई उष्ण मादकता घोल रहा है
ये चुंबन और ये सहलाना , ऊपर से ये उन्मुग्ध लोरी गाना
अठखेलियां तो कह रही है , तुम्हारा मन फिर डोल रहा है
मुझे सुला रहे हो , या सच-सच कहो कि सुलगा रहे हो
चंदन-सा तन हुआ है , फिर से क्यों अगन लगा रहे हो
अगन जब लग जाएगी तो , आहुत तुम्हें ही होना होगा
क्यों अनंगीवती को फिर से छेड़ , तुम ऐसे जगा रहे हो
अनंगीवती जो जागेगी तो , फिर उसे सुला न पाओगे
सब जान-बूझकर भी , अनंगदेव को फिर से हराओगे
जानती हूँ , हमसे हार के भी तुम्हें सत् सुख मिलता है
पर इस तरह जीताकर , मुझे दुष्पुर दुख ही पहुँचाओगे
ये निंदासी निशी भी , अब कुहरे से लिपट कर सो रही है
शनै: शनै: आनाकानी , मनमानी की अनुगामी हो रही है
पुनः ये पुण्यतम क्षण , निछावर हो रहा है चरणों पर तेरे
औ' सौंदर्य लहरियां संयोगक्रीड़ा में घुल-घुल कर खो रही है .