Social:

Thursday, January 28, 2021

अनुरागी चित्त ही जाने .......

अनुरागी चित्त ही जाने 

अनुरागी चित्त की गति

श्रृंगारित स्नेहित स्पंदन  

मंद-मंद मद-मत्त मति


ऊब उदधि नैनों से उद्गत 

ॠतंभरा की ॠणि उदासी

मख-वेदी में मन का मरम

हिय बीच हिलग प्यासी


सोन चिरैया सुख सपना

विकट विदाही विकलता

कली से कमलिनी का क्लेश

क्षण-क्षण क्षत हो छलकता


रस रसिकों को ज्ञात कहाँ

कि रचना रक्त से रचती है

चिर-वियोगी चित्त की चिंता

प्रघोर पीड़ाओं से गुजरती है .

15 comments:

  1. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना शुक्रवार २९ जनवरी २०२१ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    सादर
    धन्यवाद।

    ReplyDelete
  2. अनुप्रास की अनुपम छटा है। वियोगी ही था पहला कवि।अभी सूत्र नही बदला।

    ReplyDelete
  3. बहुत अच्छी प्रस्तुति

    ReplyDelete
  4. वाह!गज़ब का सृजन आदरणीया दी।

    रस रसिकों को ज्ञात कहाँ

    कि रचना रक्त से रचती है

    चिर-वियोगी चित्त की चिंता

    प्रघोर पीड़ाओं से गुजरत है..मन को छू गई रचना।
    बधाई एवं शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
  5. संवेदना और सौंदर्य..दोनो की सुन्दर अभिव्यक्ति..

    ReplyDelete
  6. सच जिसपर गुजरती हैं वही जानता है

    ReplyDelete
  7. व‍िशुद्ध ह‍िंंदी की उत्कृष्ट रचना...वाह अमृता जी

    ReplyDelete
  8. ‘जो घनीभूत पीड़ा थी, मस्तक में स्मृति-सी छायी.दुर्दिन में आँसू बनकर वह आज बरसने आयी’
    काव्य का सृजन सम्भवतः ऐसे ही होता है

    ReplyDelete
  9. बहुत सुंदर अभिव्यक्ति, अमृता दी।

    ReplyDelete
  10. ऊब उदधि नैनों से उद्गत
    ॠतंभरा की ॠणि उदासी
    मख-वेदी में मन का मरम
    हिय बीच हिलग प्यासी....
    बहुत ही सुंदर व प्रभावशाली शब्द संयोजन।

    ReplyDelete
  11. अनुराग-रस व्यथित अनुरागिनी के क्लेश-कलश में गिर कर पीड़ा की ध्वनि करता है.
    बहुत सुंदर.

    ReplyDelete
  12. बहुत ही बढ़िया है नमन शुभप्रभात

    ReplyDelete
  13. आपके लेखन की सकारात्मकता और आशावादिता का मैं क़ायल हूँ

    ReplyDelete