Social:

Tuesday, August 17, 2021

बस हमने यही जीवन जाना ...…..

अदृश्य श्वासों का आना-जाना

अदम्य विचारों का ताना-बाना

अव्यक्त भावों का अकुलाना

बस इसको ही जीवन माना


जब जग से कुछ कहना चाहा

क्वारीं चुप्पियों के बोल न फूटे

बस घिघियाते ही रहे सारे स्वर

और विद्रोही बीज अंतर न टूटे


सुख-सपनों की नीलामी में 

बिकती रही धीरज की पूंजी

जनम-जनम की जमा बिकी

और जुग-जुग की खोई कुंजी


खुशियों के बाजारों में बस

आंसुओं का व्यवसाय हुआ

उभरते रहे नासूर समय के

औ' दर्द बेबस असहाय हुआ


अब तो शाम है ढ़लने वाली

धुंधली-धुंधली सी छाया है

किंतु जीर्ण-जगत से फिर भी

क्यों नहीं छूटता माया है ?


अमरता की कैसी अभिलाषा ?

तिक्त सत्य क्यों झूठा लगता?

अनंत कामनाओं में ही जीना

क्यों बड़ा प्रीतिकर है लगता?


क्यों इतना अब रोना-गाना ?

क्या है वो जिसे खोना-पाना?

भूल-भुलैया में ऐसे भरमाना

बस हमने यही जीवन जाना .

18 comments:

  1. दार्शनिक भाव लिए अति उत्तम सृजन प्रिय अमृता जी।
    जीवन की रहस्यमयी पहेलियां अक्सर उलझाती हैं..

    जीवन-मरण है सत्य शाश्वत
    नश्वर जग,काया-माया छलना
    जीव सूक्ष्म कठपुतली ब्रह्म के
    हम जाने क्यूँ जीते जाते है?
    .....
    सस्नेह।

    ReplyDelete
  2. जब तक जाना जीवन जाना अब है जाना | लाजवाब |

    ReplyDelete
  3. और अमृता जी आपने तो पूरा का पूरा अंतर्मन कह डाला....
    जब जग से कुछ कहना चाहा

    क्वारीं चुप्पियों के बोल न फूटे

    बस घिघियाते ही रहे सारे स्वर

    और विद्रोही बीज अंतर न टूटे...वाह

    ReplyDelete
  4. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 19-08-2021को चर्चा – 4,161 में दिया गया है।
    आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ाएगी।
    धन्यवाद सहित
    दिलबागसिंह विर्क

    ReplyDelete
  5. जब जग से कुछ कहना चाहा

    क्वारीं चुप्पियों के बोल न फूटे

    बस घिघियाते ही रहे सारे स्वर

    और विद्रोही बीज अंतर न टूटे...मन के किसी कोने में बैठे अपने से भाव लगे।
    मुग्ध करता लाजवाब सृजन।
    सादर

    ReplyDelete
  6. बहुत सुन्दर!
    हर बन्द में जीवन की परिभाषाएँ मिलीं!

    ReplyDelete
  7. अब तो शाम है ढ़लने वाली धुंधली-धुंधली सी छाया है,
    किंतु जीर्ण-जगत से फिर भी क्यों नहीं छूटती माया है ?
    :
    यही प्रभु की लीला है !

    ReplyDelete
  8. अद्भुत है यह माया!
    पता है जाना ही है यहाँ से,
    पर चाहत है सत्ता यूं फैले कि
    लगे बस सदा का ठिकाना है ।
    बहुत सुंदर दर्शन शाश्वत सा।

    ReplyDelete
  9. यही तो जीवन है, तभी तो कवि कह गए हैं, माया महा ठगिनी हम जानी !

    ReplyDelete

  10. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना शुक्रवार २० अगस्त २०२१ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    सादर
    धन्यवाद।

    ReplyDelete
  11. क्यों इतना अब रोना-गाना ?

    क्या है वो जिसे खोना-पाना?

    भूल-भुलैया में ऐसे भरमाना

    बस हमने यही जीवन जाना .

    विचारणीय .....
    क्या रखा इस रोने गाने में
    जीना तो है साँसों के आने जाने में
    चुप्पी तोड़ भी दें तो कौन सुनने वाला
    वक़्त बिताते मन को बहलाने में ।।

    ReplyDelete
  12. क्यों इतना अब रोना-गाना ?

    क्या है वो जिसे खोना-पाना?

    भूल-भुलैया में ऐसे भरमाना

    बस हमने यही जीवन जाना .---जीवन पर दर्शन के भाव से लिखी गई रचना...। बहुत खूब। बधाई आपको।

    ReplyDelete
  13. शाश्वत चित्रण जीवन यात्रा का..मंत्रमुग्ध कर देती हैं आप सृजन में बहुआयामी रंगों की छटा बिखेर कर ।

    ReplyDelete
  14. सुख-सपनों की नीलामी में

    बिकती रही धीरज की पूंजी

    जनम-जनम की जमा बिकी

    और जुग-जुग की खोई कुंजी
    ....जीवन की सच्चाई का सटीक चित्रण।

    ReplyDelete
  15. अब तो शाम है ढ़लने वाली

    धुंधली-धुंधली सी छाया है

    किंतु जीर्ण-जगत से फिर भी

    क्यों नहीं छूटता माया है ?
    जब माया को ही जीवन समझ बैठे हैं तो अब जीते जी माया का मोह छूटे कैसे...?
    दार्शनिक भाव लिए बहुत ही लाजवाब सृजन।

    ReplyDelete
  16. जीवन का चित्र खड़ा कर दिया और फिर भी ये की जीवन है माया ...?
    माया तो हम हैं, सोच है, साँसें हैं, काया है ... आँखें बन्द तो टूटी माया फिर किसने क्या पाया ...

    ReplyDelete