ये ब्लॉगिंग है जनाब !
जैसे हड्डी-शोरबा मिला शोख़ क़बाब
या गज़क लाजवाब
पर यहाँ नहीं है कोई नवाब
एक-दूजे का जोरदार हुकुम बजाइये
और नजराना में वही आह-वाह पाइये
नहीं तो चोर-रास्ते भी हैं , उसी से आइये
पृष्ठ-दर्शकों की संख्या इजाफा करके
उनके अंकों में ग़ुम हो जाइये
मज़ाल है कि कोई आपको टोक दे
या कहीं भी आने-जाने से रोक दे
ये ब्लॉगिंग है जनाब !
जैसे पर लगा हुआ कोई सुरखाब
या मुश्कबू बेहिसाब
यहाँ पर उठा हुआ हरएक हिजाब है
आप भी तूफानी रफ़्तार से
किसी भी विधा में खूब गर्दा उड़ाइए
गर नजरें भींचे तो नाक-कान में घुसाइये
खुद भी अपने साफ़ी से मनमुताबिक़ छानिये
दिल जितना कहे उतना भर ही मानिए
व मिजराब से छेड़कर एक-दूजे का गुण गाइये
और संगी-साथी को भी कोरस में बिठाइये
ये ब्लॉगिंग है जनाब !
जैसे उँगलियों पर नाचता हुआ सैलाब
या करामाती ख़्वाब
यहाँ पर बस चलता है तो वह है आदाब
ख़ामख़ा अपना रौब-दाब न दिखाइये
व खुद को दूज का माहताब भी न बनाइये
नज़ाकत से नाजुकख्याली में घूमिये
नफ़ासत से नाजुककलामी कीजिये
गर मीठे बोल हो तो ही मुँह खोलिए
व तखालुक को भी शालीन लफ़्जों में बोलिए
और जितना हो सके ज़ज्ब-ए-इश्क ही घोलिये
ये ब्लॉगिंग है जनाब !
जैसे न डूबने वाला आफ़ताब
या न मुरझाने वाला गुलाब
या तोहफ़ा नायाब
पर यहाँ नहीं है कोई नबाब
ये ब्लॉगिंग है जनाब !
एक नशा है इस दुनिया में।
ReplyDeleteये ब्लॉगिंग है जनाब !
ReplyDeleteजैसे पर लगा हुआ कोई सुरखाब....
बहुत खूबसूरत नया अंदाज़ ...वाह जनाब ...!!
इसके नशे से उबार पाना आसां नहीं ... और डूबने का मन करता है ...
ReplyDeleteआपकी यह रचना कल बुधवार (22 -05-2013) को ब्लॉग प्रसारण के "विशेष रचना कोना" पर लिंक की गई है कृपया पधारें.
ReplyDeleteWaaaaaaaaah !
ReplyDeleteजैसे उँगलियों पर नाचता हुआ सैलाब...........अच्छा दर्शन उकेरा है ब्लॉग जगत की व्यावहारिकता पर। ब्लॉग के यथार्थपरक एवं व्यवहृत भावों से सुसज्ज्ति पंक्तियां।
ReplyDeleteअंदाज़ भी अलग हैं ..
ReplyDeleteसोचते-समझते तो बहुत से लोग हैं. लेकिन उसको अभिव्यक्ति देने का काम आपने बखूबी किया है. यब ब्लॉगिंग है, जनाब. जहां नहीं कोई नबाब, पढ़कर लगा कि आज पहला लेख पढ़ने को मिलेगा, लेकिन हैरानी की लेख के व्यांग्यात्मक शीर्षक में लिपटी हुई कविता पढ़ने को मिली. बहुत-बहुत शुक्रिया.
ReplyDeleteपर यहाँ नहीं है कोई नबाब
ReplyDeleteये ब्लॉगिंग है जनाब !
Recent post: जनता सबक सिखायेगी...
.बहुत सुन्दर प्रस्तुति ..मन को छू गयी .आभार . बाबूजी शुभ स्वप्न किसी से कहियो मत ...[..एक लघु कथा ] साथ ही जानिए संपत्ति के अधिकार का इतिहास संपत्ति का अधिकार -3महिलाओं के लिए अनोखी शुरुआत आज ही जुड़ेंWOMAN ABOUT MAN
ReplyDelete
ReplyDeleteठोंक-परख कर दिया ऐसा विश्लेषण
खोल के धर दिया सारा'ब्लाग-दर्शन'!
आज क्या बात है ..... ब्लोगिंग का पूरा ही ऑपरेशन कर के रख दिया ... लेकिन वास्तविकता बयान की है आपने
ReplyDeleteचलिए मन के गर्द-ओ-गुबार से निजात पाने हम भी इसके गिरदाब में असीर हो गए.
ReplyDeleteक्या बात है जनाब
ReplyDeleteनहीं आपका भी जवाब
मेरे अंगना भी आएं
थोडा गर्दा मिट्टी ही उड़ाएं
अपनी हाजिरी तो लगाएं
चोरी चोरी नहीं
साक्षात् दर्शन दे जाएँ
चंदरशेखर को श्रद्दांजलि
एक तीर के टुकड़े हज़ार हुए कोई इसे लगा कोई उसे लगा ..क्या बात है सोचते तो तमाम लोग यही है पर इस अंदाज में बयां आपने कर दिया ..आत्म चिंतन को प्रेरित करती एक पोस्ट ..मेरे दिमाग में भी ऐसा ही एक आइडिया है पर पोस्ट करते करते रुक जाता हूँ ..हार्दिक बधाई आपको और आपके इस कबीर पंथी अंदाज को
ReplyDeleteवाकई ही ब्लॉग्गिंग, ...... बुरा पर असरदार नशा.
ReplyDelete
ReplyDeleteये ब्लॉगिंग है जनाब !
जैसे न डूबने वाला आफ़ताब
या न मुरझाने वाला गुलाब
या तोहफ़ा नायाब
पर यहाँ नहीं है कोई नबाब
ये ब्लॉगिंग है जनाब !
बहुत खूब....
"इक दूसरे को सराहिये...
वाहवाही पाइए..."
सही कहा ये ब्लोगिंग है जनाब …………एक नशे की लत
ReplyDeleteब्लॉगिंग है लाजवाब और ये कविता भी ...
ReplyDeleteआज बहुत दिनों बाद इस दुनिया (ब्लॉगवर्ल्ड) में आया
ReplyDeleteऔर इस रचना से टकराया.....
हाँ बहुत देर में ये बात
ReplyDeleteसमझ में आती है
तब तक बहुत
ही देर हो जाती है
ना इधर का रहता है
ना उधर का
करता चला जाता है
अपने आप
सही फर्माया आपने
ये ब्लॉगिंग है जनाब !
Ha ha ha...awesome :D
ReplyDeleteओबामा ही चलेंगे यहाँ मेरे अपने बनके ,
ReplyDeleteसहयोग का बल है ब्लागिंग .
ज्ञान न बघारें ,जो जैसा लिख रहा है लिखने दें ,
यहाँ हर कोई नशे में है .
न किसी की वर्तनी सुधारें ,न गजल का काफिया /रदीफ़ ,
यहाँ एक के साथ एक फ्री नहीं है एक के बदले एक मिलेगा ,
यूं ही सबका आशीष मिलेगा ...
बढ़िया प्रस्तुति शब्द प्रयोग बेहद खूब सूरत तीसरा नेत्र खुल गया तन्मय अमृता की रचना पढके .....
वाह ....आखिरकार ब्लॉगिंग की दुनिया का पोस्टमार्टम हो ही गया .क्या मजाल कि इतनी टिप्पणियों के बाद हम कुछ और कहें ......
ReplyDeleteबहुत खूब लिखा है यह ब्लागिंग ही है, जिसका ना कोई आदि है और ना ही अन्त है, यह एक अंतरिक्ष है, जिसमें रोज एक नई खोज होती है। बहुत बहुत आभार
ReplyDeleteहिन्दी तकनीकी क्षेत्र की जादूई जानकारियॉ प्राप्त करने के लिये एक बार अवश्य पधारें और टिप्पणी के रूप में मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ साथ पर अनुसरण कर अनुग्रहित करें MY BIG GUIDE
नई पोस्ट अपनी इन्टरनेट स्पीड को कीजिये 100 गुना गूगल फाइबर से
बधाई
ReplyDeleteलाजवाब प्रस्तुति...बहुत बहुत बधाई...
ReplyDelete:):)
ReplyDeleteपरत दर परत ब्लोगिंग के खोल दिये राज़
अब समझ आया कि क्या है ब्लोगिंग जनाब
बढ़िया प्रस्तुति .आभार आपकी टिप्पणियों के लिए .
ReplyDeleteये ब्लॉगिंग है जनाब !
जैसे पर लगा हुआ कोई सुरखाब
या मुश्कबू बेहिसाब
यहाँ पर उठा हुआ हरएक हिजाब है
आप भी तूफानी रफ़्तार से
किसी भी विधा में खूब गर्दा उड़ाइए
खुद भी अपडेट होइये ,औरों को कर जाइये ,
आइये पधारिये -
Virendra Sharma @Veerubhai19475s
ram ram bhai
मुखपृष्ठ
शुक्रवार, 24 मई 2013
स्वयं की पहचान
http://veerubhai1947.blogspot.in/
ब्लॉगिंग एक नशा है जनाब जिसका कोई नही जवाब...
ReplyDeleteये ब्लॉगिंग है जनाब !
ReplyDeleteजैसे उँगलियों पर नाचता हुआ सैलाब
या करामाती ख़्वाब
..बहुत सुन्दर लगा अंदाज .... कुछ न कुछ चलते रहना चाहिए ..
कर लीजिये आप कबूल मेरा सलाम.............रेशा-रेशा बयां कर दिया है.......आपकी नज़र बहुत गहरे तक जाती है भई मान गए....
ReplyDeleteवाह क्या नजारा पेश कर दिया...सारे ब्लाग्स की लेखनी को घोंटघाट के यहां लिख दिया...वाह वाह....ये मुंबई है मेरी जां..की तर्ज पर खूबसूरत कविता वाह जी वाह,,,
ReplyDeleteWow such great and effective guide
ReplyDeleteThank you so much for sharing this.
Thenku AgainWow such great and effective guide
Thank you so much for sharing this.
Thenku Again
आप ने बहुत अच्छा लिखा हैं और अच्छे लेखन के लिए लेखक का बहुत बहुत धन्यवाद् attitude status for girlin hindi
ReplyDeleteब्लॉग्गिंग की दुनिया का सही रूप उघाडा है आपने... सही कहा यह ब्लोगिंग है जनाब, इधर नहीं है कोई नवाब....
ReplyDeleteyurtdışı kargo
ReplyDeleteen son çıkan perde modelleri
minecraft premium
uc satın al
en son çıkan perde modelleri
özel ambulans
nft nasıl alınır
lisans satın al
elf bar
ReplyDeletebinance hesap açma
sms onay
N2QYC
hatay
ReplyDeleteığdır
iskenderun
ısparta
istanbul
8K7JS