Social:

Tuesday, December 22, 2020

जोबन ज्वार ले के आउँगी ........

फिर से सांँझ हो रही है कहांँ हो मेरे हरकारे

कब से अब तक यूँ बैठी हूंँ मैं नदिया किनारे

फिर आज भी कहीं प्यासी ही लौट न जाऊं

तड़के उनींदे नयनों के संग फिर यहीं आऊं


थका सूरज किरणों को जैसे-तैसे समेट रहा है

धुँधलका भी जल्दी से क्षितिज को लपेट रहा है

चारों ओर एक अजीब- सी बेचैनी पिघल रही है

मेरी भी लालिमा अब तो कालिमा में ढल रही है


बगुला , बत्तख सब जा रहे अपने ठिकाने पर

शायद मछलियाँ भी चली गईं उस मुहाने पर

पंछियों ने तो नीड़ो तक यूँ मचाई होड़ाहोड़ी है 

पर मैंने अब तक लंबी- लंबी सांँसे ही छोड़ी है


ओ! बालू के बने घरों को कोई कैसे फोड़ गया है

ओ! बिखरे सारे कौड़ियों को भी ऐसे तोड़ गया है

शंख , सीपियों की उदासी और देखी नहीं जाती

तुम जो ले आते मेरा पाती तो इन्हें पढ़के सुनाती


दूर कहीं मछुआरे कुछ गीले-गीले गीत गा रहें हैं

हुकती कोयलिया से ही पीर संगीत मिला रहे हैं

जैसे तरसती खीझ तिर- तिर कर कसमसाती है

मुझसे भी टीस लहरियां आ- आकर टकराती है


पीपल का पत्ता एक बार भी न झरझराया है

मंदिर का घंटा भी अब तक नहीं घनघनाया है

अंँचल की ओट में भी दीप बुझ-बुझ जाता है

मेरे भी पलकों के तट पर कुछ छलछलाता है


लहरों पर सिहरी-सिहरी सी ये कैसी परछाईं है

मँझधारों की भी अकड़ी-तकड़ी सी अँगराई है

तरुणी- सी तरणी बिन डोले ही सकुचा रही है

पल- पल रूक कर पुरवा भी पिचपिचा रही है


उन्मन चांँद का चेहरा क्यों उतरा- उतरा सा है

बादलों का बाँकपन कुछ बिसरा-बिसरा सा है

सप्तर्षियों की चल रही कौन-सी गुप्त मंत्रणा है

उनसे भी छुपाए नहीं छुप रही ये कैसी यंत्रणा है


इसी हालत में ही मेरे हरकारे घर तो जाना होगा

स्वागत में फिर नये-नये रूपों में वही ताना होगा

कैसे तोड़ूं उसकी सौं साखी है यह नदी किनारा

यदि आस जो छोड़ूं तो आखिरी सांँस हो हमारा 


रात भर प्रीत जल-जलकर अखंड ज्योति बनेगी

इन नयनों से झर-झरकर बूंँदें मंगल मोती गढ़ेंगी

कल फिर जोबन ज्वार ले के आउँगी इसी किनारे

उस जोगिया का पाती ले जरूर आना मेरे हरकारे .


22 comments:

  1. कल फिर जोबन ज्वार ले के आउँगी इसी किनारे
    उस जोगिया का पाती ले जरूर आना मेरे हरकारे .
    ... किसी विरह नायिका की मनःस्थिति व प्रेमालाप को कई दृश्यों की सुगबुगाहट देकर अत्यंत ही मनोहारी रचना का सृजन किया है आपने। कुछ पंक्तियाँ पेश हैं.....
    ऐसा विरह न देना,
    चाहे और कुछ भी दे देना,
    गम कोई भारी न इतना,
    मन जाने मेरा,
    तू क्या जाने!
    बिसार दिया तूने कैसे!
    सोंच-सोंच हारी मैं,
    तुझ पर वारी मैं,
    दे देना,
    गम सारे अपने,
    पर आ जाना
    विरह न ऐसा देना....

    साधुवाद व शुभ-कामनाएँ आदरणीया अमृता तन्मय जी।

    ReplyDelete
  2. रूमानी कहें या रूहानी..दोनों का संतुलित मिश्रण..बहुत ही खूबसूरत अहसासों का सृजन..

    ReplyDelete
  3. वाह बहुत ही शानदार सृजन

    ReplyDelete
  4. प्रतीक्षा में जो आनंद है वह तो मिलन में भी नहीं, जो अनोखे दृश्य इंतजार में आँखों ने देख लिए वह कहाँ दीखते यदि आ जाता वह जल्दी से ... सुंदर रचना !

    ReplyDelete
  5. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" बुधवार 23 दिसंबर 2020 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  6. यह गीत बहुत सुंदर है। इस गीत की जिस सहजता-सरलता से रचना हुयी है, उसी प्रकार इसके बारे में कहने के लिए सहज-सरल होना पड़ रहा है। प्रकृति तत्वों पर बैठकर प्रेम की लहरिया खेली जा रही है। पता नहीं कितनी बार आंखें रोकनी पड़ेंगी इस गीत के शब्दों पर, शब्दों के पीछे के भाव-संसार पर! ऐसा महसूस हो रहा है, इस गीत को आत्मसात करते हुये।

    ReplyDelete
  7. समूची कायनात को समाहित किये भौतिकता और आध्यात्मिकता का अनूठा संगम..अति सुन्दर सृजन ।

    ReplyDelete
  8. बहुत सुंदर लिखा है आपने। बेहतरीन👌🌻

    ReplyDelete
  9. वाह! शानदार गीत।

    ReplyDelete
  10. सुंदर अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  11. बहुत खूब। बहुत बढ़िया। ढेरों शुभकामनाएँ। सादर ।

    ReplyDelete
  12. वाह!
    क्या बात!
    सुंदर अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete
  13. प्रतीक्षा का माधुर्य बहुत सुन्दरता सेअभिव्यक्त किया है

    ReplyDelete
  14. यह मूमल की सदा नही। ...हरकारा हनुमानी होगा। ....काव्य मुदितकारी।

    ReplyDelete
  15. अंँचल की ओट में भी दीप बुझ-बुझ जाता है
    मेरे भी पलकों के तट पर कुछ छलछलाता है

    बहुत खूब.

    ReplyDelete
  16. सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  17. बहुत खूब !आने वाला समय आपके और आपके सपूर्ण परिवार के लिए मंगलमात हो

    ReplyDelete
  18. फिर आज भी कहीं प्यासी ही लौट न जाऊं
    तड़के उनींदे नयनों के संग फिर यहीं आऊं
    वाह!!!
    कैसे तोड़ूं उसकी सौं साखी है यह नदी किनारा
    यदि आस जो छोड़ूं तो आखिरी सांँस हो हमारा
    क्या बात....
    बस इसी आस के साथ इतना अपरिमित इंतजार और अंत में उम्मीद भी सिर्फ एक पाती की...

    कल फिर जोबन ज्वार ले के आउँगी इसी किनारे
    उस जोगिया का पाती ले जरूर आना मेरे हरकारे
    निशब्द करती बहुत ही सराहनीय लाजवाब प्रस्तुति...।


    ReplyDelete
  19. विरह प्रकृति और छलकता श्रृंगार, अद्भुत ताल मेल, प्रकृति के हर कलाप को नायिका ने प्रतीक्षा में ऐसे ढाल दिया जैसे काली दास मेघदूत रच रहे हों ।
    अप्रतिम अभिनव।

    ReplyDelete
  20. संपूर्ण रचना का जवाब नहीं, अति उत्तम रचना, भा गयी नमन, धन्यबाद आपको

    ReplyDelete