Social:

Monday, September 9, 2013

धाय हूँ ....

बेबस हूँ , असहाय हूँ
अपने ही
धावक विचारों की धाय हूँ...

जिधर-जिधर वे जाते हैं
उनके ही पीछे-पीछे जाना मेरा काम है
पर वे मुझे भगा-भगा कर
इतना थकाते हैं कि
एक पल के लिए भी न चैन है न आराम है...

अक्सर वे आपस में ही गूंथकर
एक-दूसरे को ही इसकदर
गंभीर चोट पहुंचाते हैं कि
बीच-बचाव मैं करूँ तो
उल्टे मुझे ही इधर-उधर धकियाते हैं....

हरसमय ऐसे चिल्ल-पों मचा रहता है कि
मैं कितना भी सम्भालूँ
पर सँभाल में नहीं आते हैं
हाय! वे कितना मुझे सताते है
और कितना मुझे रुलाते हैं....

जब बढ़िया-बढ़िया खाना खिलाकर
बड़ी मुश्किल से उन्हें बहलाती हूँ
फिर फुसला-फुसला कर
बिस्तर पर उन्हें ले आती हूँ
और बड़े प्यार से पैर दबाकर
मीठी-मीठी लोरी सुनाती हूँ
पर कितनी हतभागी मैं कि
उनकी आँखों को जरा भी नींद नहीं दे पाती हूँ
और नींद से झपती मैं
खुद को ही थपथपा कर जबरन जगाती हूँ....

न जाने कैसे उन्हें
मछलियों का खेल भी आता है
छोटी-छोटी मछलियों को निगलना
क्यों उन्हें भी बड़ा भाता है....

जो जितना बलवान है सबके सरदार बन जाते हैं
फिर चिनगियाँ छिटका-छिटका कर
खुद पर ही बड़ी धार चढाते हैं
जिसे देखकर मैं क्या
सब चौंक-चौंक कर चिहुक जाते हैं
और खुद ही हटकर उनके लिए रास्ता बनाते हैं....

कैसे कहूँ कि मेरा कुछ चलता नहीं है
मैं तो निरी गाय हूँ , निरुपाय हूँ
बड़ी बेबस हूँ , असहाय हूँ
अपने ही
धावक विचारों की धाय हूँ .

28 comments:

  1. अपने ही धावक विचारों की धाय हूँ .....अति सुंदर अमृताजी ...ये
    विचार अपने पीछे-पीछे निरंतर दोडाते ही रहते हैं सोच का सृजन तो चलता ही रहता है ....और ऐसी ही रचनाएँ होती रहती हैं ....
    साभार....

    ReplyDelete
  2. सुंदर प्रस्तुति,आप को गणेश चतुर्थी पर मेरी हार्दिक शुभकामनायें ,श्री गणेश भगवान से मेरी प्रार्थना है कि वे आप के सम्पुर्ण दु;खों का नाश करें,और अपनी कृपा सदा आप पर बनाये रहें...

    ReplyDelete
  3. अमृता जी शानदार इतने सुन्दर बिम्ब के लिए हैट्स ऑफ |

    ReplyDelete
  4. विचारों के गड्डमड्ड में भी बड़ी मछलियों की ही चलती है। विचारों की दुनिया में भी बलवान विचार सरदार बन कर चिनगियां छिटकाता है और खुद पर ही बड़ी धार चढ़ाता है। दुर्भाग्‍य से विचारों को ऐसी दुष्‍प्रेरणा राष्‍ट्रीय परिवेश से ही तो मिलती है। इसमें आपका कोई दोष नहीं है।

    ReplyDelete
  5. उत्तम-
    बधाई स्वीकारें आदरणीया-
    गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें-

    ReplyDelete
  6. बड़ी बेबस हूँ , असहाय हूँ
    अपने ही
    धावक विचारों की धाय हूँ .

    बहुत सुंदर अभिव्यक्ति,,
    गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए !

    RECENT POST : समझ में आया बापू .

    ReplyDelete
  7. अपने ही
    धावक विचारों की धाय हूँ
    aur kya chahiye..
    bahut khub......

    ReplyDelete
  8. ये तो होना ही होता है क्योंकि ओर कोई भी नहीं पालता अपने विचारों को अपने सिवा ... फिर गुलाम हो जाता है इन विचारों का ... इनको साधना भ आना जरूरी है जीवन में ...

    ReplyDelete
  9. अपने ही
    धावक विचारों की धाय हूँ ..बहुत सुन्दर.

    ReplyDelete
  10. बड़ा कठिन है विचारों की गति को पकड़ना, साथ साथ विचरना .. सुंदर बिम्ब के साथ प्रस्तुत रचना

    ReplyDelete
  11. वैचारिक उत्पात की शक्ल पल-पल बदलती रहती है ....सब माया है ....

    ReplyDelete
  12. विचार ही सब कुछ हैं और सर्वशक्तिशाली हैं |
    “ हर संडे....., डॉ.सिन्हा के संग !"

    ReplyDelete
  13. बड़े शैतान बच्चे हैं ये विचार .....लेकिन आप तो बहुत अच्छे से इन्हें संभाल रही हैं ...आभार

    ReplyDelete
  14. विचारों की लालना-पालना कोई खाला जी का घर तो नहीं है कि हुकुम चलाया और सब काम हो गया...यहाँ तो पगला तक जाने का खतरा है..तभी तो कबीर कह गये हैं..जो सर काटे आपना...उनसे भी नहीं संभली होगी विचारों की मिजाजपुर्सी..

    ReplyDelete
  15. वाह ,
    अलग सी रचना है !
    शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  16. कई बार इंसान बहुत कुछ जानकर भी असहाय हो जाता है ...

    ReplyDelete
  17. विचरण करते विचार..
    बेहतरीन कृति..

    ReplyDelete
  18. अपने विचारों के निरीह विचरण में विवशता झलकती है

    ReplyDelete
  19. शानदार भाव अभिव्यक्त हुये हैं इस रचना में, बहुत शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  20. मैं तो निरी गाय हूँ , निरुपाय हूँ
    बड़ी बेबस हूँ , असहाय हूँ
    अपने ही
    धावक विचारों की धाय हूँ .

    वाह...वाह...

    ReplyDelete
  21. बहुुत बढ़िया अमृता

    ReplyDelete
  22. बेबस असहाय धाय,
    कलम से उतार जाय
    द्वन्दरत कुछ भाव जो
    पाठक के मन सुहाय

    ReplyDelete
  23. बहुत सुन्दर प्रस्तुति.. आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी पोस्ट "हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल {चर्चामंच}" में शामिल की गयी और आप की इस प्रविष्टि की चर्चा कल {बृहस्पतिवार} 12/09/2013 को क्या बतलाऊँ अपना परिचय - हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल - अंकः004 पर लिंक की गयी है ,
    ताकि अधिक से अधिक लोग आपकी रचना पढ़ सकें. कृपया आप भी पधारें, सादर ....राजीव कुमार झा

    ReplyDelete
  24. अस्त-व्यस्त मनस्थिति का सुंदर शब्दचित्र!

    ReplyDelete
  25. विचारों की धाय होना कोई मामूली बात नहीं!
    सुन्दर सृजन!

    ReplyDelete
  26. अपने ही धावक विचारों की धाय हूँ-बहुत सुन्दर विचार
    latest post गुरु वन्दना (रुबाइयाँ)

    ReplyDelete
  27. जी बहुत हि सुंन्दर विचार है आपके .........

    ReplyDelete