Social:

Friday, October 18, 2013

हे ! शिशिर-यामिनी

हे ! शिशिर-यामिनी
न जाने किस गुप्त ग्रास से
या किसी त्रपित त्रास से
या विरक्त हो अपने विलास से
कहो , तू फिर चली आई
क्यों प्रिय के बाहुपाश से ?

हे ! कंजाभी कामिनी
यदि आ ही गयी तो तुम्हें
अपने अभिसार-पथ पर
सूक्ष्म-संकेत नहीं छोड़ना चाहिए
व सबके सामने अंगराई ले-लेकर
अंग-अंग नहीं तोड़ना चाहिए.....

रुको , हे ! रम्य रागिनी
अपने प्रणयी पलकों को
अब ऐसे मत खोलो
व श्लथित श्वासों में समा कर
शीत-तरंगों को भी न घोलो...

अरी ! मृदुल मानिनी
मणियों-सा ये ओस-कण है
या तू ही लज्जा से पानी-पानी है
चल हट , कुछ कह या न कह
हर पात-पात पर तो
बस तेरी ही कहानी है.......

हे ! अखंड अभिमानिनी
यूँ अलक लटों को बिखरा कर
किसके लिए तुम मनहर सा
क्रीड़ा-मंडप सजा रही हो ?
व खद्योतों के मद्धम-मद्धम जोत से
मंजुल मंजिर बजा रही हो ?

हे ! सौम्य साक्षिणी
सुन ! तू तो है
अपने कर-कंकण की ताल पर
मोर-मनों को नचाने वाली
और गात-गात को गलबहियाँ दे कर
एक मदिर क्लेश भर जाने वाली......

जरा ठहर , हे ! भद्रा भामिनी
बस उन ठिठुरती कमलिनियों को
किंकणी धुन दे कर ऐसे ही मत जगाना
और कमल तो ठहरे कमल हैं
वे तो यूँ ही किंजल उड़ाते रहते हैं
उन्हें छेड़कर और मत उकसाना
नहीं तो तेरी चुनरी चेष्टातुर हो कर भी
उन्हें आवृत न कर पाएगी
और असफल किन्तु प्रिय प्रयास पर
तू खुद ही अनायास मुस्कायेगी......

अरी ओ ! शरत शालिनी
तू अब वहाँ जा जहाँ तेरे लिए
मिलन के मधुर-गान से
चहुँओर मंगल-असीस मंत्रित हो
जितना चाहे तू अंक फैलाकर उसे भर
पर उससे पहले तू वहाँ जा जहाँ
वियोगवश दुबलाई काया
दुसह्य दुःख से विदग्ध हैं
उस दुःख को जितना संभव हो सके
अपने कोमल स्पर्श से कम कर ....

हे ! शिशिर-यामिनी .


28 comments:

  1. बेहद उम्दा प्रस्तुति

    ReplyDelete
  2. शिशिर यामिनी और कवयित्री का सख्यपन कई भावों को उकेर रहा है :-)

    ReplyDelete
  3. वाह बहुत ही उत्कृष्ट रचना

    ReplyDelete
  4. वाह बहुत उम्दा प्रस्तुति

    ReplyDelete
  5. शिशिर-यामिनी का अभिसार !
    शब्द-शब्द ज्यों भावागार !!

    ReplyDelete
  6. कविता रीतिकालीन स्वप्निल गलियों में आधुनिक स्वच्छंदता के साथ विचरण करती है । आपने बिल्कुल शरद पूर्णिमा के भाव को कविता में ढाल दिया ।

    ReplyDelete
  7. मौसम ...सब कुछ इतना ही तो है....हर शब्द में सन्देश .....चिट्टी लिखने का नायाब अंदाज .....

    ReplyDelete
  8. वाह...हिंदी में संस्कृत भाषा का आनन्द दिलाती मनहर रचना...बधाई !

    ReplyDelete
  9. बेहद सुंदर रचना लिखने के लिए बधाई !

    RECENT POST : - एक जबाब माँगा था.

    ReplyDelete
  10. हे ! शिशिर-यामिनी .

    अद्भुत रचना अमृता जी .....!!बहुत सुंदर .....

    ReplyDelete
  11. .इस अद्भुत रचना के लिए बधाई अमृता जी.... ...बहुत सुन्दर.

    ReplyDelete
  12. शिशिर यामिनी का असफल किन्‍तु प्रिय प्रयास कवयित्री की चाहनाओं को अवश्‍य पूर्ण करेगा एक पुन: नए प्रयास के साथ, क्‍योंकि कविता में उकेरी गई बहुविधि अभिकल्‍पनाएं आखिर शिशिर यामिनी ही तो पूर्ण करेगी।

    ReplyDelete
  13. तृषित कामनी का अस्फुट आलाप।

    ReplyDelete
  14. शिशिर-यामिनी का अनुपम वर्णन … मनोहारी भाव व शब्द संयोजन … बधाई अमृता जी

    ReplyDelete
  15. इस लाजवाब शिल्प और कथ्य का क्या कहना. पर यामिनी से जरूर कहूँगा शीघ्र आये अनंत-भासिनी बनकर, अरिष्ट-हारिणी बनकर .

    ReplyDelete
  16. अनुपम ... मन तृप्त हो गया ... मेरे भी ब्लॉग पर दस्तक दें

    ReplyDelete
  17. बहुत ही सुन्दर, अलंकृत रचना। आपकी काव्य-शैली की जितनी प्रशंसा की जाय, कम है। मुझे बहुत अच्छा लगता है कि आज के इस दौर में भी इतनी सुन्दर रचना गढ़ने वाले लोग मौजूद हैं।

    ReplyDelete
  18. शिशिर यामिनी को कोमल भाव विभिन्न रूप ओर अध्बुध शब्द कौशल से लिखा है ... सुन्दर शब्द विन्यास रचना को नई ऊंचाई दे रहा है ...

    ReplyDelete
  19. तिमिर के आलोक की शब्द माधुरी सी लगी शिशिर-यामिनी ...|
    साधो आ. अमृता जी ...

    ReplyDelete
  20. आदरणीय अमृता जी ..आपकी इस रचना में हिंदी के संस्कृत का प्रयोग बखूबी किया गया है ...आपसे निवेदन है की यदि आप तमाम कठिन शब्दों के मतलब जैसा उर्दू के शायर करते है कर दें तो जन मानस में हिंदी के प्रचार प्रसार और नए शब्दसंग्रह से बिचारों की अभ्व्यक्ति को एक नयी दिशा मिलेगी ..सुंदर भाव , सुंदर शब्द समायोजन , के साथ आपकी रचनाएँ चिंतन के लिए प्रेरित करती हैं ..आप इस ब्लॉग जगत से जुड़े तमाम साहित्यकारों की माला की एक बेमिशाल कड़ी हैं .इश्वर आपकी कलम को यूं ही रचनाधर्मिता का आशीर्वाद दे ..सादर

    ReplyDelete
  21. अद्भुत! शब्दों और भावों का बहुत ख़ूबसूरत संयोजन...

    ReplyDelete
  22. हे ! कंजाभी कामिनी
    यदि आ ही गयी तो तुम्हें
    अपने अभिसार-पथ पर
    सूक्ष्म-संकेत नहीं छोड़ना चाहिए
    व सबके सामने अंगराई ले-लेकर
    अंग-अंग नहीं तोड़ना चाहिए....

    कृष्ण का विलास तू है ,

    गोपियाँ की आस तू है अरि ओ शिशिर यामिनी

    सुंदर भाव और अर्थ की अन्विति समस्वरता लिए है यह रचना विरह विदग्ध तन भी।

    अभिसार का क्रन्दन भी।

    ReplyDelete
  23. अहा, इसे कहते हैं पठनीयता और आनन्द का संमिश्रण। बहुत सुन्दर।

    ReplyDelete
  24. सुन्दर भाव सुन्दर शब्दावली .....!! :)

    ReplyDelete
  25. शिशिर यामिनी कविता आता शिशिर है जो अपना अहसास दे जाता है. उसका बहुत अच्छा भावायोजन आपने किया है.

    ReplyDelete