Social:

Friday, August 10, 2012

चौंको मत !


नये-नये गीत
बार-बार लिखकर भी
अपने को तनिक भी
उसमें समा न सकी
निज आहों के आशय को
इस जगती को समझा न सकी...
सोचती थी
जतन से मैंने जो कहा है
छंदित छंदों से लयबद्ध हो रहा है
अर्थों की परिभाषाओं को तोड़कर
पुलकित पद्य में ढल रहा है....
पर यह क्या ?
चेतना का शाप और
देह के धर्म में ठनी अनबन
बनी की बनी रह गयी
मैं सबसे या जीवन से या
अपने से ही छली गयी......
चाहकर भी
कंचन की जंजीर पहनकर
सपनों की झांकी में भी
क्षण भर को भी मुस्का न सकी
और औचक चाहों में भी
सोई हुई उजली रातों को
अबतक मैं जगा न सकी.....
निशदिन अँधेरे-पाख और
नन्ही परछाईं से भी डरते हुए
रह-रह कर कँप जाती हूँ
बदल-बदल कर लाख मुखौटा
क्यों अपने में ही छिप जाती हूँ...
कितना बेबस है मेरा आकाश
कि बंद दिशाओं में ही
बस उड़ता-फड़फड़ाता है
और क्षितिजों के कँटीले तारों में
उलझ-उलझ कर रह जाता है....
अब तो
हे! खारे आँसू
इन अधरों तक ही रुक जाओ
विधना विमुख है तो भी
करुण उद्गार से न चूक जाओ...
आज फिर
एक बार जी भर के
रचना में दर्द को छटपटाने दो
चौंको मत !
जगह-जगह से फूटी गागर ही सही
तनिक भी तो भर जाने दो .

41 comments:

  1. गागर में सागर को समेटने को व्याकुल एक कविता

    ReplyDelete
  2. एक बार जी भर के
    रचना में दर्द को छटपटाने दो
    चौंको मत !
    जगह-जगह से फूटी गागर ही सही
    तनिक भी तो भर जाने दो .

    रचना दर्द से ही पैदा होती है ......और इस दर्द की अभिव्यक्ति कभी प्रेम बन जाती है तो कभी विरह ....!

    ReplyDelete
  3. ब्लॉग जगत के सभी मित्रों को कान्हा जी के जन्मदिवस की हार्दिक बधाइयां ..
    हम सभी के जीवन में कृष्ण जी का आशीर्वाद सदा रहे...
    kalamdaan

    ReplyDelete
  4. आह! बहुत ही जोर से चौका दिया आपने..

    'चेतना का शाप और
    देह के धर्म में ठनी अनबन
    बनी की बनी रह गयी ...'

    बहुत सुन्दर,लाजबाब तन्मय हुए अमृता जी.

    कृष्णजन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ.

    समय निकाल कर मेरे ब्लॉग पर आईएगा.

    'फालोअर्स और ब्लोगिंग' पर मेरा मार्ग दर्शन कीजियेगा.

    ReplyDelete
  5. एक बहुत खूबशूरत रचना,,,,,
    श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ
    RECENT POST ...: पांच सौ के नोट में.....

    ReplyDelete
  6. बहुत सुन्दर और प्यारी रचना..
    जन्माष्टमी की बहुत-बहुत शुभकामनाये..
    :-)

    ReplyDelete
  7. क्या चौकूँ ... खुद रिसता मन क्या कहे !

    ReplyDelete
  8. हमेशा की तरह कुछ और नया कहती हुई..

    ReplyDelete
  9. यही दर्द जब हद से बढ़ जाता है तभी द्वार खुलते हैं..शुभकामनाएं...

    ReplyDelete
  10. बहुत बढ़िया

    जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ!


    सादर

    ReplyDelete
  11. कितना बेबस है मेरा आकाश
    कि बंद दिशाओं में ही
    बस उड़ता-फड़फड़ाता है.....
    .....................................
    ओह...आकाश की बेबसी और उसके दर्द को आपसे बेहतर कौन थाह सकता है.....
    फिर शब्द कहाँ बचता है कुछ कहने को ................

    ReplyDelete
  12. भीतर का दर्द छटपटा कर रचना में आ भरता है और रचना में छटपटा कर फिर अपना हो जाता है. इसमें चौंकने की काफ़ी गुंजाइश है. रश्मि प्रभा जी की टिप्पणी हृदयस्पर्शी है.

    ReplyDelete
  13. इस कविता का दूसरा दार्शनिक-सा सुंदर पक्ष इन पंक्तियों में नज़र आया
    'कितना बेबस है मेरा आकाश
    कि बंद दिशाओं में ही
    बस उड़ता-फड़फड़ाता है
    और क्षितिजों के कँटीले तारों में
    उलझ-उलझ कर रह जाता है....'

    ReplyDelete
  14. वियोगी होगा पहला कवि ,आह से निकला होगा गान
    निकल कर अधरों से चुपचाप, बही होगी कविता अनजान .
    नीड़ का निर्माण फिर फिर हो सकेगा ,पीर को भी आसरा एक मिल सकेगा .श्रृंगार के विरह पक्ष में आकंठ डूबी उतराती आतुरता लिए फिरती है ये कविता ....जन्म अष्टमी मुबारक .कृपया यहाँ भी कभी दस्तक दें ,शुक्रिया .

    ram ram bhai
    शुक्रवार, 10 अगस्त 2012
    काइरोप्रेक्टिक चिकित्सा में है ब्लड प्रेशर का समाधान
    काइरोप्रेक्टिक चिकित्सा में है ब्लड प्रेशर का समाधान
    ram ram bhai
    h

    ReplyDelete
  15. जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ!

    ReplyDelete
  16. वाह...
    सुन्दर कविता..

    जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ!
    अनु

    ReplyDelete
  17. Amrita,

    APNE CHHUPE DARD KA VYAKHYAAN DIL CHHOONE WAALAA KIYAA HAI.

    Take care

    ReplyDelete
  18. लाजवाब!!
    कुछ बेहद उत्तम प्रयोग ..
    चेतना का शाप और
    देह के धर्म में ठनी अनबन
    **

    एक बार जी भर के
    रचना में दर्द को छटपटाने दो
    चौंको मत !
    जगह-जगह से फूटी गागर ही सही
    तनिक भी तो भर जाने दो .

    ReplyDelete
    Replies
    1. यदि आपकी सहमति हो तो इसे हम ‘आंच’ के अगले अंक में लें? हां, समीक्षा में थोड़ी बहुत आलोचना भी हो सकती है।

      Delete
    2. रचना को जो कहना होता है वो कह कर चुप हो जाती है .यदि समीक्षक अथवा आलोचक कुछ और कहलवाना चाहें तो रचना को ख़ुशी ही होती है . स्वागत है ...

      Delete
  19. लाजवाब!!बहुत सुन्दर.. कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  20. मन के उहापोह का सुन्दर विश्लेषण

    ReplyDelete
  21. जगह-जगह से फूटी गागर ही सही
    तनिक भी तो भर जाने दो .....लाजवाब!!!

    ReplyDelete
  22. मन आहत होता है, फिर भी,
    कोई क्षितिज में बैठा बैठा,
    अपनी ओर बुलाता है,

    जाने को मन आतुर रहता,
    पैर नहीं उठ पाते हैं,
    जाने क्या हो जाता है?

    ReplyDelete
  23. बहुत सुन्दर और सार्थक सृजन, बधाई.

    कृपया मेरी नवीनतम पोस्ट पर पधारें , अपनी प्रतिक्रिया दें , आभारी होऊंगा .

    ReplyDelete
  24. गहरी सोच ... रचना का सृजन तो दर्द की अभिव्यक्ति भी है ...

    ReplyDelete
  25. आज फिर
    एक बार जी भर के
    रचना में दर्द को छटपटाने दो
    चौंको मत !
    जगह-जगह से फूटी गागर ही सही
    तनिक भी तो भर जाने दो .
    "अपनी ही बंदिश में जाने क्यों सीमित रहते कुछ लोग ?..".छोटा सा आकाश लिए क्यों भ्रमित चकित रहतें हैं लोग ....रचना आपको पूरी करनी है अमृता जी ....कृपया अगली पोस्ट फाइबरो -मायाल्जिया का भी इलाज़ है काइरोप्रेक्टिक म...ज़रूर पढ़ें .शुक्रिया आपकी टिपण्णी के लिए जो हमारे लिए बेहद महत्व लिए रहतीं हैं आंच मुहैया करवातीं हैं लेखन को .

    ReplyDelete
  26. Dil se nikli hui ak marmik rachna bahut hi sundar lagi .

    ReplyDelete
  27. बहुत सुंदर प्रस्तुति ...

    ReplyDelete
  28. तन्मयता से पढ़ गया . कविताई के नए नए प्रतिमान गढ़ती हुई अमृता

    ReplyDelete
  29. बेहद गहन है पोस्ट .....शानदार अभिव्यक्ति ।

    ReplyDelete
  30. झील की सरगोशियों में चाँद गुनगुनाया है
    आँखों में दर्द का प्रतिबिम्ब उतर आया है....

    ReplyDelete
  31. बदल-बदल कर लाख मुखौटा
    क्यों अपने में ही छिप जाती हूँ...
    बहुत शानदार कविता । लाजवाब

    ReplyDelete
  32. आज इस रचना को पढ़ने का अवसर आंच से मिला .... बीते कुछ दिनों में मैं नियमित नहीं रह पायी इसीलिए यह गहन अभिव्यक्ति पढ़ने से रह गयी ....

    कविता का सृजन जब होता है उस समय कवि- मन क्या सोचता है यह कवि ही समझ सकता है .... और फिर हर पाठक उस कविता का अर्थ अपने मन के अनुरूप ही उसे ग्रहण करता है ... सुंदर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  33. वेदना की अभिव्यक्ति नए तरीके से हुई है । बहुत सुन्दर ।

    ReplyDelete
  34. निशदिन अँधेरे-पाख और
    नन्ही परछाईं से भी डरते हुए
    रह-रह कर कँप जाती हूँ
    बदल-बदल कर लाख मुखौटा
    क्यों अपने में ही छिप जाती हूँ...
    निशब्द हूं पढ़कर!!इतनी सरलता से खुद को अभिव्यक्त करना हरेक से कहां संभव हो सका है कभी किसी से!!

    ReplyDelete
  35. अब तो
    हे! खारे आँसू
    इन अधरों तक ही रुक जाओ
    विधना विमुख है तो भी
    करुण उद्गार से न चूक जाओ...
    आज फिर
    एक बार जी भर के
    रचना में दर्द को छटपटाने दो
    चौंको मत !
    जगह-जगह से फूटी गागर ही सही
    तनिक भी तो भर जाने दो 👌👌🙏🙏.

    ReplyDelete