Social:

Saturday, July 28, 2012

क्षणिकाएँ...


एक जरा सी शुरूआत भी
बला की तूफ़ान ले आती है
फिर तो हलकी सी थपकी भी
जोरदार चपत लगा जाती है .

           ***

कोई कैसे बताये कि
कौन किसपर भारी है
हँस जीते या फिर बगुला
सिक्का-उछालू खेल जारी है .

           ***

गुदड़ी की गुत्थमगुत्थी भी
क्या खूब गुदगुदाती है
और बाँकी बर्बरता बैठकर
मजे में चने चबाती है .

           ***

टिमटिमाती मशालों की टीमटाम
हेठी दिखा कर हेल देती है
बरजोरी में अग्निशिखाओं को भी
एकदम पीछे धकेल देती है .

           ***

अनेक को एक ही सोंटे से
सोंटने में ही एकता है
जो ताखा चढ़ तूंबी बजाये
वो ही तुरुप का पत्ता है .


34 comments:

  1. सभी क्षणिकाओं का अपना खूबसूरत रंग है. ये दो बहुत अच्छी लगीं-

    (1)
    कोई कैसे बताये कि
    कौन किसपर भारी है
    हंस जीते या फिर बगुला
    सिक्का-उछालू खेल जारी है.

    (2)
    गुदड़ी की गुत्थमगुत्थी भी
    क्या खूब गुदगुदाती है
    और बाँकी बर्बरता बैठकर
    मजे में चने चबाती है.

    ReplyDelete
  2. सिक्का उछालू खेल जारी है.... बहुत खूब.... वाह!!!
    सभी क्षणिकायेँ आसपास चहलकदमी करती महसूस होती हैं...
    सादर बधाई स्वीकारें।

    ReplyDelete
  3. वाह....आखिरी वाला सबसे बढ़िया ।

    ReplyDelete
  4. sabhi behad pasan aayeein per sikka ucchaloon khel jaari bishesh roop se pasand..sadar badhayee ke sath

    ReplyDelete
  5. कोई कैसे बताये कि
    कौन किसपर भारी है
    हँस जीते या फिर बगुला
    सिक्का-उछालू खेल जारी है .

    हर एक क्षणिका काफी सुंदर !

    ReplyDelete
  6. कमाल है ...आज एकदम अलग स्वाद ...!!
    अमृता जी ...जबर्दस्त ...सभी क्षणिकायें एक से बढ़ कर एक ...!!

    ReplyDelete
  7. प्रभावशाली क्षणिकाएँ

    ReplyDelete
  8. सभी बहुत सुन्दर है पर मुझे सबसे अच्छी ये लगी.
    .गुदड़ी की गुत्थमगुत्थी भी
    क्या खूब गुदगुदाती है
    और बाँकी बर्बरता बैठकर
    मजे में चने चबाती है .

    ReplyDelete
  9. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    --
    इस प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार (29-07-2012) के चर्चा मंच पर भी होगी!
    सूचनार्थ!

    ReplyDelete
  10. गुदड़ी की गुत्थमगुत्थी भी
    क्या खूब गुदगुदाती है
    और बाँकी बर्बरता बैठकर
    मजे में चने चबाती है .

    ....बहुत खूब! सभी क्षणिकाएं बहुत सुन्दर...

    ReplyDelete
  11. गुदड़ी की गुत्थमगुत्थी भी
    क्या खूब गुदगुदाती है
    और बाँकी बर्बरता बैठकर
    मजे में चने चबाती है.

    सभी क्षणिकाएं सुन्दर

    ReplyDelete
  12. गजब कमाल लिख मारती हैं , आप | एकदम तुरुप के इक्के माफिक |

    ReplyDelete
  13. Amrita,

    BILKUL SAHI KAHAA HAI AAPNE KI EK CHHOTI SI BAAT BHI GAJAB KAA TOOFAN KAR DETI HAI.

    Take care

    ReplyDelete
  14. बेहतरीन क्षणिकायें..गहरापन लिये..

    ReplyDelete
  15. जोरदार चपत लगा जाती है
    तिल का ताड़ बना जाती है .... !!
    सिक्का-उछालू खेल जारी है
    इन्तजार अबकी किसकी बारी है .... !!
    मजे में चने चबाती है
    इठलाती इतराती भी है ?

    ReplyDelete
  16. हर क्षणिका का रंग जोरदार .... तुरुप के इक्के की तरह

    ReplyDelete
  17. बहुत बढ़िया..............
    एक से बढ़ कर एक क्षणिकाये......
    वाह!!

    अनु

    ReplyDelete
  18. गुदड़ी की गुत्थमगुत्थी भी
    क्या खूब गुदगुदाती है
    और बाँकी बर्बरता बैठकर
    मजे में चने चबाती है .

    Behtreen ...Sateek Kshanikayen

    ReplyDelete
  19. प्रभावशाली सुंदर क्षणिकाये,,,,,

    RECENT POST,,,इन्तजार,,,

    ReplyDelete
  20. अनेक को एक ही सोंटे से

    सोंटने में ही एकता है
    जो ताखा चढ़ तूंबी बजाये
    वो ही तुरुप का पत्ता है .

    बहुत खूब है आपके शब्दों की बरजोरी

    आपका जवाब नहीं है जी.......

    ReplyDelete
  21. कोई कैसे बताये कि
    कौन किसपर भारी है
    हँस जीते या फिर बगुला
    सिक्का-उछालू खेल जारी है .

    सभी क्षणिकाएं अच्छी लगीं

    ReplyDelete
  22. चिरन्तनता बन जाएँ ये क्षणिकाएं

    ReplyDelete
  23. अलग अलग रंग से जगमगाती क्षणिकाएं.

    प्रभावशाली प्रस्तुति.

    ReplyDelete
  24. एक जरा सी शुरूआत भी
    बला की तूफ़ान ले आती है
    फिर तो हलकी सी थपकी भी
    जोरदार चपत लगा जाती है ... जबरदस्त !
    यूँ हर क्षणिकाएं कुछ कहती हैं

    ReplyDelete
  25. सभी क्षणिकाएं प्रभावशाली हैं।

    ReplyDelete
  26. बहुत सुन्दर क्षणिकाएं अमृता जी सभी एक से बढ़कर एक

    ReplyDelete
  27. एक जरा सी शुरूआत भी
    बला की तूफ़ान ले आती है
    फिर तो हलकी सी थपकी भी
    जोरदार चपत लगा जाती है .

    सचमुच, शुरुआत ही करनी है बाकी सब तो हो ही जायेगा...सशक्त लेखन...बधाई !

    ReplyDelete
  28. मुहावरों सी सुंदर और संक्षिप्त मगर गहरे अर्थों से भरी क्षणिकाएं

    ReplyDelete
  29. कोई कैसे बताये कि
    कौन किसपर भारी है
    हँस जीते या फिर बगुला
    सिक्का-उछालू खेल जारी है .
    बहुत ही बढिया ।

    ReplyDelete
  30. अनेक को एक ही सोंटे से
    सोंटने में ही एकता है
    जो ताखा चढ़ तूंबी बजाये
    वो ही तुरुप का पत्ता है .
    भाव कणिकाएं संवाद करतीं हैं सीधा सीधा ,जिसे फिट आ जाए फांसी का फंदा है बाकी सबको आज़ादी है .

    ReplyDelete
  31. गुदड़ी की गुत्थमगुत्थी भी
    क्या खूब गुदगुदाती है
    और बाँकी बर्बरता बैठकर
    मजे में चने चबाती है

    solid strong lines.. felt connected..

    Thanks

    ReplyDelete
  32. कमाल है . धमाल है . ये रंग भी बेमिसाल है .

    ReplyDelete