Social:

Friday, July 20, 2012

मेरा पद्म तुम्हें भर लेगा...


गिरने   दो  अपनी   अहं - दीवारें
सम्पूर्ण - समर्पण   की   राहों  में
तब   मेरा  पद्म   तुम्हें  भर  लेगा
मूक -मिलन  के  मधुर  बाँहों  में

तुम  चाहे  जिस -जिस   देश रहो
जब -जब  चाहे   कोई  वेश   धरो
पल -पल की प्रतिच्छाया  बनकर
ये   अम्बुज  अंक   लगा  जायेगा

इन अधरों  के  इति  इंद्रधनु  बनो
और  बस भोले दृग की  बात सुनो
तरल -चपल  गतिविधियाँ  न्यारी
ये कलित कंज कर भरमा जाएगा

ज्यों   धरा   तरसे  तुम  भी  तरसो
उस   धाराधर  सा  जमकर  बरसो
तन - मन -प्राण से  भींग जाने को
ये जलज  भी  खिल-खिल जाएगा

विगत -आगत  से तुम  विरत रहो
जिधर मैं खींचू  बस  उधर ही बहो
मंद -मदिर  सा  अधीर  समीर में
ये  पुलकित  पंक  लहरा   जाएगा

माना  एक  से  बढ़  एक  चुभन  है
चंचल चित्त उद्वेलित  चिंतन  है
पर  कोई  सुन्दर  स्वप्न  सुनहला
ये  कमल  किलक  दिखा  जाएगा

शब्द - शब्द  से  कुछ  भी  न कहो
असह्य  वेदना  का  अनुताप सहो
तेरी   धड़कनों  की  आह का स्वर
ये  सरसिज  स्वयं  में  पा जाएगा

कोमल कितने प्रिय!चरण तुम्हारे
कि काँटे हिल -मिल  बसुधा बुहारे
और   तेरे   पथ  पर  पंखुड़ियों को
ये  शतदल  सदा  बिखरा  जाएगा

कितना  मृदुल - मोहक है  ये पाश
चहुँ ओर प्रिय! लखे  तेरा  ही भास
जिसपर गर्वित  रूप  कर निछावर
ये  नंदित नलिन  निखरा  जाएगा

मत  घबराओ  निज  हाथ  बढ़ाओ
मिट जाओ इन्हीं  शाश्वत चाहों में
तब   मेरा   पद्म   तुम्हें   भर  लेगा
मूक -मिलन   के   मधुर  बाँहों  में .

42 comments:

  1. तुम चाहे जिस-जिस देश रहो
    जब-जब चाहे कोई वेश धरो
    पल-पल की प्रतिच्छाया बनकर
    ये अम्बुज अंक लगा जायेगा

    शतमन्यु में आरोपित प्रेम भाव की बहुत सशक्त अभिव्यक्ति.

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर...(हालांकि अल्पज्ञान की वजह से समझने में थोड़ी मुश्किल आई )

    अनु

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर प्रस्तुति ||
    बधाई ||

    ReplyDelete
  4. सशक्त और प्रभावशाली रचना.....

    ReplyDelete
  5. शब्द - शब्द से कुछ भी न कहो
    असह्य वेदना का अनुताप सहो
    तेरी धड़कनों की आह का स्वर
    ये सरसिज स्वयं में पा जाएगा

    .............................................

    कहो शब्द को.. कि वो शब्द-शब्द जी ले..

    वेदना का अनुताप तो मिट जाएगा

    हमारा जख्म भी अलहदा है...

    वो मिटकर भी अपनी बात कह जाएगा.....

    ReplyDelete
  6. शब्द - शब्द से कुछ भी न कहो
    असह्य वेदना का अनुताप सहो
    तेरी धड़कनों की आह का स्वर
    ये सरसिज स्वयं में पा जाएगा

    मौन में ही वह मिलता है और दर्द में ही वह खिलता है..बहुत गहरे भाव !

    ReplyDelete
  7. Amrita,

    PAHLI PANKTI MEIN JO AAPNE KAHAA WOH BILKUL SACH HAI - APNAA AHM GIAAO. BAHUT SUNDER RACHI HAI YEH KAVITAA AAPNE.

    Take care

    ReplyDelete
  8. मत घबराओ निज हाथ बढ़ाओ
    मिट जाओ इन्हीं शाश्वत चाहों में
    तब मेरा पद्म तुम्हें भर लेगा
    मूक -मिलन के मधुर बाँहों में .

    लाजबाब अभिव्यक्ति,सुंदर रचना,,,,,,

    ReplyDelete
  9. तुम चाहे जिस-जिस देश रहो
    जब-जब चाहे कोई वेश धरो
    पल-पल की प्रतिच्छाया बनकर
    ये अम्बुज अंक लगा जायेगा


    अनुभूत को शब्दों में ढाल जादू रचा है आपने कविता मोहिनी का .कृपया यहाँ भी पधारें -
    ram ram bhai
    शुक्रवार, 20 जुलाई 2012
    क्या फर्क है खाद्य को इस्ट्यु ,पोच और ग्रिल करने में ?
    क्या फर्क है खाद्य को इस्ट्यु ,पोच और ग्रिल करने में ?


    कौन सा तरीका सेहत के हिसाब से उत्तम है ?
    http://veerubhai1947.blogspot.de/
    जिसने लास वेगास नहीं देखा
    जिसने लास वेगास नहीं देखा

    http://kabirakhadabazarmein.blogspot.com/

    ReplyDelete
  10. ज्यों धरा तरसे तुम भी तरसो
    उस धाराधर सा जमकर बरसो
    तन - मन -प्राण से भींग जाने को
    ये जलज भी खिल-खिल जाएगा

    बहुत खूबसूरत रचना

    ReplyDelete
  11. कितना मृदुल - मोहक है ये पाश
    चहुँ ओर प्रिय! लखे तेरा ही भास
    जिसपर गर्वित रूप कर निछावर
    ये
    नंदित नलिन निखरा जाएगा , शारीर के बोध के साथ ही अंह का बोध जगता है.शारीर के बोध साथ ही मिलन और बिरह भी जागते हैं उस निराकार शाश्वत सत्ताका साकार स्वरुप ही तो दैहिक सत्ताओं के प्रति प्रेम उत्त्पन्न करता है.किन्ही दो सत्ताओं का आकर्षण मन और भाव के तल पर एक होकर उस परम चैतन्यता का समस्ति में ब्याप्त होता ही दिखलाता है.आप ने इतनी गहरी अभिब्यक्ति इस काब्य के माध्यम से की है की जिसकी प्रसंसा में शब्दों का मिलना कठिन सा लगता है .ऐसी काब्य रचना के लिए अनेक बधाई .

    ReplyDelete
  12. शब्द - शब्द से कुछ भी न कहो
    असह्य वेदना का अनुताप सहो
    तेरी धड़कनों की आह का स्वर
    ये सरसिज स्वयं में पा जाएगा

    सात्विक और मनहर भाव

    ReplyDelete
  13. सब बंद मनोहर हृदयंगम हैं
    मन पुलकित भाव विहंगम हैं
    वाह एक अत्युत्तम अभिव्यक्ति!

    ReplyDelete
  14. कितना मृदुल - मोहक है ये पाश
    चहुँ ओर प्रिय! लखे तेरा ही भास
    जिसपर गर्वित रूप कर निछावर
    ये नंदित नलिन निखरा जाएगा

    अद्भुत शब्द रचना ...!

    ReplyDelete
  15. शब्दों , भावों की अद्भुत छटा .आपकी लेखनी में पद्मासना विराजती है .

    ReplyDelete
  16. अद्भुत कविता, उर्वशी के अध्ययन में सहायक..आभार..

    ReplyDelete
  17. तुम चाहे जिस -जिस देश रहो
    जब -जब चाहे कोई वेश धरो
    पल -पल की प्रतिच्छाया बनकर
    ये अम्बुज अंक लगा जायेगा

    हाँ न .... अक्षर अक्षर .. आ पहुंचते है सायो की तरह !

    ReplyDelete
  18. साक्षात मुरली मनोहर की आवाज़ ....धन्य हुए आज आपकी कविता पढ़ कर ...दिव्य रूप कविता का ...इतना समर्पण ..अद्भुत राह पर ले चली ये कविता आपकी ...और हम निशब्द हो साथ चल रहे हैं ...आप तक पहुंचने के लिये ...सुखद अनूभुति है ...बस पढ़ते हैं आपको ...गुन गुन गुनते भी है ...
    बहुत आभार इस कविता के लिये ....!!

    ReplyDelete
  19. विगत -आगत से तुम विरत रहो
    जिधर मैं खींचू बस उधर ही बहो
    मंद -मदिर सा अधीर समीर में
    ये पुलकित पंक लहरा जाएगा

    शब्द-शब्द मोती जैसी आभा से दमकता हुआ... बहुत सुन्दर भाव...आभार अमृताजी

    ReplyDelete
  20. मत घबराओ निज हाथ बढ़ाओ
    मिट जाओ इन्हीं शाश्वत चाहों में
    तब मेरा पद्म तुम्हें भर लेगा
    मूक -मिलन के मधुर बाँहों में .
    सशक्‍त भाव लिए उत्‍कृष्‍ट प्रस्‍तुति ...आभार

    ReplyDelete
  21. सुन्दर पोस्ट।

    ReplyDelete
  22. gOOD..
    aDVITEEYA rACHANA ...

    nEW pOST -"aBLA kAOUN"
    http://yayavar420.blogspot.in/

    ReplyDelete
  23. कितना मृदुल - मोहक है ये पाश
    चहुँ ओर प्रिय! लखे तेरा ही भास
    जिसपर गर्वित रूप कर निछावर
    ये नंदित नलिन निखरा जाएगा

    ...अद्भुत रचना..बहुत गहन भावाभिव्यक्ति...

    ReplyDelete
  24. शब्द - शब्द से कुछ भी न कहो
    असह्य वेदना का अनुताप सहो
    तेरी धड़कनों की आह का स्वर
    ये सरसिज स्वयं में पा जाएगा... बस अहम् की दीवार तोड़ दो

    ReplyDelete
  25. गिरने दो अपनी अहं - दीवारें
    सम्पूर्ण - समर्पण की राहों में
    तब मेरा पद्म तुम्हें भर लेगा
    मूक -मिलन के मधुर बाँहों में
    .....कितनी सुन्दर पंक्तियाँ ......सच कितना ज़रूरी है ...मैं को हम बनाना ....तभी पूर्ण समर्पण संभव है ....बहुत सुन्दर !!!!!

    ReplyDelete
  26. बेहतरीन प्रस्‍तुति।

    ReplyDelete
  27. शब्द - शब्द से कुछ भी न कहो
    असह्य वेदना का अनुताप सहो
    तेरी धड़कनों की आह का स्वर
    ये सरसिज स्वयं में पा जाएगा......बहुत गहन भावाभिव्यक्ति...

    ReplyDelete
  28. बहुत खूबसूरत रचना....

    ReplyDelete
  29. अद्भुत लेखन | वाह |

    ReplyDelete
  30. सुन्दर प्रकृति का चित्रण बहुत गहन भावाभिव्यक्ति...

    गिरने दो अपनी अहं - दीवारें
    सम्पूर्ण - समर्पण की राहों में

    ReplyDelete
  31. आपकी कुछ कविताएं निःशब्द कर देती हैं। सिर्फ मौन और अनुभूति बचती है। स्वागत है।

    ReplyDelete
  32. Great blog! Very stylish and well diversified. :)
    Welcome to my blog: http://photographyismyexistence.blogspot.com/
    Yours. Patricja [;

    ReplyDelete
  33. मत घबराओ निज हाथ बढ़ाओ
    मिट जाओ इन्हीं शाश्वत चाहों में
    तब मेरा पद्म तुम्हें भर लेगा
    मूक -मिलन के मधुर बाँहों में .

    वाह ...उत्कृष्ट भाव....बेहतरीन शब्द चयन ....

    ReplyDelete
  34. गिरने दो अपनी अहं - दीवारें
    सम्पूर्ण - समर्पण की राहों में
    तब मेरा पद्म तुम्हें भर लेगा
    मूक -मिलन के मधुर बाँहों में.

    गहन भावाभिव्यक्ति. सुंदर शब्दों से सजा सुंदर गीत.

    ReplyDelete
  35. माना एक से बढ़ एक चुभन है
    चंचल चित्त उद्वेलित चिंतन है
    पर कोई सुन्दर स्वप्न सुनहला
    ये कमल किलक दिखा जाएगा
    bahut hee sundar bhav,badhai.

    ReplyDelete
  36. सुब्दर शब्दों और भावों की अभिव्यक्ति का मिश्रण है लाजवाब रचना ...

    ReplyDelete
  37. बड़ी सुंदर रचना है यह ...
    बधाई आपको !

    ReplyDelete
  38. भाव अर्थ और व्यंजना में अमृता जी का ज़वाब नहीं हर रचना अपना अलग पैरहन शब्दों का लिबास लिए आती है नए बिम्ब बिछाती है .

    ReplyDelete
  39. रचना में कवयित्री अपनी बात को अपने प्रियतम तक पहुँचाने के लिए कुलाचे भर्ती है .जिस प्यार को सीधा सीधा व्यक्त नहीं कर सकती उसे कविता के माध्यम से व्यक्त करती है .जिसे रूपक कहतें उसे सही ढंग से निबाह गई .है कविता .भाव यह है तुम जैसे भी हो मुझे स्वीकार्य हो .चापड़ पापड कुछ भी .पहली कविता में शतदल ,पद्म,कमल सभी तो हृदय का प्रतीक हैं .कविता में अपने प्रियतम को पाने की लालसा अधिक प्रबल है .बीच में कवयित्री संस्कृत के तत्सम शब्द ले आती है ,घुमाती रहती है बात को सीधे न कहकर प्रियतम पे ढाल देती है .समर्पित खुद है कविता के माध्यम से कहती है तुम समर्पण करो तो हृदय में बसा लूं अंक में भर लूं एक युवती की प्रगाढ़ प्रेम की लालसा हर कविता में प्रतिबिंबित है यहाँ .

    ReplyDelete