Social:

Tuesday, July 3, 2012

चिरजीविता


मैं अनवरत
अपनी ही भाषा की खोज में
अपनी प्रकृति से
सतत स्पष्ट-अस्पष्ट
संवाद करती रहती हूँ...
स्वयं ही
दृश्य-अदृश्य गति-तरंगों में
वाक्य-विन्यास सी बनती-बिगड़ती हूँ...
अति आंतरिक किन्तु
जटिल संरचनाओं को उसके
मूलक्रमों में सजाती-संवारती हूँ.....
फिर शब्द-तारों को
सुमधुर स्वरचिह्नों में
समस्वरित-समरसित करती हूँ.....
सरल-विरल भावों के
सुलझे-अनसुलझे
रहस्यों को बुनती-गुनती हूँ.....
उस काव्य-बोध के
चरम-बिंदु का
पहचान-निर्माण करती हूँ....
जिसके द्वारा रचित
चिरजीविता कविता को
उसकी यात्रा पर
अक्षरश: अग्रसर करती हूँ....
सत्यश:
मैं....मैं तो केवल.....
अभिव्यक्ति का व्याकरण बन
नवरसों के नवसृजन का
बस मधुपान-मधुगान करती हूँ .

38 comments:

  1. बेहद उम्दा अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete
  2. वाह: बहुत गहन भाव लिए सुन्दर रचना..

    ReplyDelete
  3. सत्यश:
    मैं....मैं तो केवल.....
    अभिव्यक्ति का व्याकरण बन
    नवरसों के नवसृजन का
    बस मधुपान-मधुगान करती हूँ .

    बहुत उम्दा अभिव्यक्ति,,,सुंदर रचना,,,,

    MY RECENT POST...:चाय....

    ReplyDelete
  4. उत्कृष्ट प्रस्तुति ।।

    इस प्रविष्टी की चर्चा बुधवार के चर्चा मंच पर भी होगी !

    सूचनार्थ!

    ReplyDelete
  5. बस यही मधुपान-मधुगान आपकी कविता को चिरजीविता बना देता है... अद्भुत शब्द संयोजन... आभार

    ReplyDelete
  6. वाह कितनी सुन्दर कविता कितना सुन्दर भाव ...
    सुगम अगम मृदु मंजु कठोरे अर्थ अमित अति आखर थोरे
    .................................................................

    ReplyDelete
  7. विरोधाभासी भावों का संघर्ष जो कहीं 'स्व' पर आकर शांत हो जाता है.

    नवरसों के नवसृजन का
    बस मधुपान-मधुगान करती हूँ.

    कविता को कई बार पढ़ गया हूँ.

    ReplyDelete
  8. मैं बस रचती हूँ .
    नवरसों के नवसृजन का
    बस मधुपान-मधुगान करती हूँ...बढ़िया प्रस्तुति

    ReplyDelete
  9. Amrita,

    APNE JAANE KE BAAD BHI KUCHCHH YADEIN CHHOD JAANE KI BHAWANA BAHUT SUNDRATAA SE KAHI HAI.

    Take care

    ReplyDelete
  10. सुन्दर रचना सुन्दर शब्दों के संयोजन से पढने को मिली ......................धन्यवाद

    ReplyDelete
  11. मैं....मैं तो केवल.....
    अभिव्यक्ति का व्याकरण बन
    नवरसों के नवसृजन का
    बस मधुपान-मधुगान करती हूँ .

    पर आप हैं कौन ?
    अमृता
    या
    तन्मय
    या
    अमृता तन्मय

    आपका स्वरुप तो कमाल का है जी.

    ReplyDelete
  12. इस व्याकरण के सूत्र को पकड़कर आपने जिस संसार का सृजन किया है वह उत्तम भविष्य का संकेत करता है।

    ReplyDelete
  13. मन के माध्यम से मन के परे उस भावातीत अस्तित्व से प्रस्फुटित काब्य की धाराके प्रवाह को शब्दों का बाना देकर लेखनी के माध्यम से सवारना तथा ध्वनि एवं भावों का चित्रांकन करने की आपकी विधा को नमन .काल प्रवाह में ऐसी रचनाएँ शोध की विषय बन जाएगी.अद्भुत एवं अविस्मरनीय रचना.हार्दिक बधाई.

    ReplyDelete
  14. सरल-विरल भावों के
    सुलझे-अनसुलझे
    रहस्यों को बुनती-गुनती हूँ.....

    मैं....मैं तो केवल.....



    अलौकिक शब्द.... अनगढ़ भाव....

    बढ़िया शब्द.....चिरजीविता....

    ReplyDelete
  15. अस्तित्व को सजगता के साथ जीने का अंदाज आपकी कविता में अभिव्यक्ति पाता है। सृजन प्रक्रिया पर आपकी पकड़ बहुत अच्छी है। अपने को पुर्नपरिभाषित करने की शानदार कोशिश। आपके नवसृजन गीत का हार्दिक स्वागत है। सुंदर रचना के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।

    ReplyDelete
  16. नवरसों के नवसृजन का
    बस मधुपान-मधुगान करती हूँ .
    और हम इस रस में भीगे रहते हैं !
    खूबसूरत रचना !

    ReplyDelete
  17. नवरसों के नवसृजन का
    बस मधुपान-मधुगान करती हूँ

    और फिर यही शायद जीवन का मूलमंत्र है

    ReplyDelete
  18. चिरंजीवी भव ! आपके लिए और आपकी रचनाओं के लिए.

    ReplyDelete
  19. बहुत ही सुन्दर अभिव्यक्ति, अन्तरतम प्रभावित करती..

    ReplyDelete
  20. मैं....मैं तो केवल.....
    अभिव्यक्ति का व्याकरण बन
    नवरसों के नवसृजन का
    बस मधुपान-मधुगान करती हूँ ... बेहतरीन अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  21. धन्य हैं गुरु जी.....मुझे तो अपना शिष्य बना लें....हिंदी का ।

    ReplyDelete
  22. मैं....मैं तो केवल.....
    अभिव्यक्ति का व्याकरण बन
    नवरसों के नवसृजन का
    बस मधुपान-मधुगान करती हूँ .

    बहुत सुंदर सृजन ...

    ReplyDelete
  23. नवरसों के नवसृजन का
    बस मधुपान-मधुगान करती हूँ .
    हृदय का सत्य कहती ..सुंदर अभिव्यति...
    शुभकामनायें अमृता जी ...

    ReplyDelete
  24. केवल एक शब्द" अद्भुत " --- ना जाने कितने शब्द और भाव आपकी राह तक रहे होगे कविता में ढल जाने के लिए .

    ReplyDelete
  25. KUCH JYADA HI TYPICAL SHABD HO GAYE ...

    VAISE EK ACCHI RACHNA ...

    DHANYABAD...

    http://yayavar420.blogspot.in/

    ReplyDelete
  26. शानदार लेखनी अपना प्रभाव अवश्य छोडती है !
    शुभकामनायें ! !

    ReplyDelete
  27. शानदार!!!
    दीदी सबसे अच्छी बात ये लगती है की आपकी कविता में शब्दों का इतना अच्छा तालमेल रहता है की कविता बहुत ही खूबसूरत लगने लगती है..
    और आपसे कभी मिलूँगा तो ऐसी हिन्दी मैं भी सीखना चाहूँगा!!

    ReplyDelete
  28. आपकी कविताओं में शब्दों का चयन एवं सुदर भावों का समावेश बहुत ही अच्छा लगता है। बहुत ही अच्छी प्रस्तुति। मेरे नए पोस्ट पर आप आमंत्रित है। धन्यवाद।

    ReplyDelete
  29. सुन्दर शब्द चयन और अभिव्यक्ति |
    आशा

    ReplyDelete
  30. चिरजीविता

    ओह! चिरजीविता ही नही चिरतन्मयता भी.

    आपकी अभिव्यक्ति को बार बार पढकर
    ऐसा ही अनुभव होता है.

    ReplyDelete
  31. चिरंजीवी रहे यह नवसृजन !!!!

    ReplyDelete