Social:

Tuesday, October 18, 2011

ब्लॉग जगत

आम  लोगों  का   ये     ब्लॉग जगत
हर किसिम  के लोग   यहाँ आते  हैं
हर किसिम का आम खिलाते ही हैं
और  उसका  गुठली   भी  गिनाते हैं

ख़ास   लोगों  का  ये   ब्लॉग जगत
बेहद   ख़ास   लोग  यहाँ    आते   हैं
खुबसूरत   ख़ालिश    ख्यालातों   से
इस  जगत में  कई   चाँद लगाते हैं

वाद -प्रिय लोगों का ये ब्लॉग जगत
अनेकों  वाद    लिए      यहाँ   आते  हैं
कलम की  तअब -ताकत    दिखाकर
सशक्त  उपस्थिति  दर्ज      कराते  हैं

विवाद-प्रिय लोगों का ये ब्लॉग जगत
अनर्गल बातों  से  बक -वाद कराते हैं
वाद - प्रतिवाद  को   हवा  दे  दे    कर
ऐसा वैसा चाहे जैसा टिप्पणी पाते हैं

खिचड़ी-खीर  सा   ये      ब्लॉग जगत
पिज्जा- बर्गर सा   ये     ब्लॉग जगत
पेप्सी - कोला सा   ये     ब्लॉग जगत
या भंग मिले ठंडई सा ब्लॉग जगत .


मुझे भी लत लग गयी है --ठंडई की . 


    

53 comments:

  1. खिचड़ी खीर सा ये ब्लाग जगत
    पिज्जा बर्गर सा ये ब्लाग जगत
    पेप्सी कोला सा ये ब्लाग जगत
    या भंग मिले ठंडई सा ब्लाग जगत

    क्या बात है, बहुत बढिया

    ReplyDelete
  2. ----@@मुझे भी लत लग गयी है --ठंडई की . .
    बहुत बढ़िया यह ब्लॉगजगत,आभार.

    ReplyDelete
  3. सच्चाई से रूबरू करवाने का आभार :).

    ReplyDelete
  4. अजब गज़ब ये ब्लोगजगत्……………सुन्दर प्रस्तुति।

    ReplyDelete
  5. bahut khub likha hai mam blog jagat ke bare me,,,
    mujhe bhi aadat ho gayi hai iski
    jai hind jai bharat

    ReplyDelete
  6. सही कहा ..लत तो लग गयी है ..

    ReplyDelete
  7. बहुत खूबसूरत शब्‍द संयोजन.....अमृता जी

    ReplyDelete
  8. कई दिनों व्यस्त होने के कारण ब्लॉग पर नहीं आ सका

    ReplyDelete
  9. खिचड़ी -खीर सा ये ब्लाग जगत
    पिज्जा -बर्गर सा ये ब्लाग जगत
    पेप्सी -कोला सा ये ब्लाग जगत
    या भंग मिले ठंडई सा ब्लाग जगत


    एकदम गजब की और लाजवाब कविता।

    सादर

    ReplyDelete
  10. sach baat hai hum sab lati ho gae hai......

    ReplyDelete
  11. खिचड़ी-खीर सा ये ब्लॉग जगत
    पिज्जा- बर्गर सा ये ब्लॉग जगत
    पेप्सी - कोला सा ये ब्लॉग जगत
    या भंग मिले ठंडई सा ब्लॉग जगत .

    वाह यह ब्लॉग जगत ....सच में ब्लॉग जगत .....! आपका जबाब नहीं ...!

    ReplyDelete
  12. लत तो लग ही गई है.

    ReplyDelete
  13. ब्लॉग जगत को शब्दों में समेट लिया आपने ... वाह जवाब नहीं इसका ...

    ReplyDelete
  14. बहुत सुन्दर
    यह ठंडई की लत लगी रहे

    ReplyDelete
  15. अच्छी लत है...इसे छोड़ियेगा नहीं...

    ReplyDelete
  16. कभी कभी लत जीवन स्वांर देती है.....बहुत खुबसूरत लत....

    ReplyDelete
  17. ठंडई बोले तो बनारस के गोदौलिया की -ड्यू रही :)

    बाकी ब्लागजगत पर एक नरम मुलायम सा कटाक्ष किया है आपने :) :)

    ReplyDelete
  18. कभी- कभी लत जीवन की जरुरत बन जाती है..सच में ब्लांग जगत एक खुबसूरत लत है....

    ReplyDelete
  19. बधाई हो !! ब्लॉगिंग की ठंडई की लत पड़ गई है. इस की वजह से आपको पिज़्ज़ा-बर्गर खाने को मिलेगा. और यहाँ खीर भी तो है. आनंद ही आनंद.

    ReplyDelete
  20. बधाई हो, हमको भी लगी है यह आदत।

    ReplyDelete
  21. बहुत बढ़िया प्रस्तुति ||

    बधाई स्वीकारें ||

    ReplyDelete
  22. बनारसी को भंग मिली ठंडई पिलायेंगी तो वह लंठई करने लगेगा।
    ..बढ़िया लिखा है आपने। बधाई स्वीकार करें।

    ReplyDelete
  23. किसम किसम का ये ब्‍लाग जगत।
    सुंदर प्रस्‍तुति.....

    ReplyDelete
  24. ई कम्प्यूटर ही ठंडाई है ... जिसे लग गई वह ठंडा यानि कोका कोला या फिर आग का गोला :)

    ReplyDelete
  25. बढ़िया है जी ,ये एक नशा है जिसे लग जाये वो खाना पीना तक भूल जाता है ,पास रखा दूध बिल्ली जूता करने जा रही हो तब भी सोचता है ये लें टाईप कर ही लूं फिर ही भागता हूँ चाहें .................?
    http://ekprayasbetiyanbachaneka.blogspot.com/
    एक प्रयास "बेटियां बचने का "
    इस ब्लॉग पर लड़के लडकियों के अनुपात में आते अंतर को रेखांकित करती कहानिया ,लेख ,समाचार ,या सुझाव ,चित्र आदि आमंत्रित है ब्लॉग में सहयोगी की भूमिका में भी आपका स्वागत है जिसके लिए टिपण्णी में जाकर अपनी प्रतिक्रिया के साथ अपना इ मेल आई दी भी छोड़े इस यज्ञ में आपके सहयोग रूपी आहुतियां अति आवश्यक हैं मलकीत सिंह जीत

    ReplyDelete
  26. ऐसा ही है यह ब्लॉग जगत। एक बार जो यहाँ आता है, यहीं का हो जाता है।

    ReplyDelete
  27. कल 20/10/2011 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    ReplyDelete
  28. बहुत रोचक और सुन्दर प्रस्तुति..

    ReplyDelete
  29. वाह ...बहुत खूब

    ReplyDelete
  30. अमृता जी,मेरे ब्लॉग में आकर हौसला बढाने का शुक्रिया,
    ब्लॉग जगत,में जो लिखा सौ फीसदी सच है,लिखने की
    लत जो पड़ गई है,अच्छी पोस्ट बधाई....

    ReplyDelete
  31. बहुत व्यस्त था ! बहुत मिस किया ब्लोगिंग को ! बहुत जल्द सक्रिय हो जाऊंगा !

    ब्लोगिंग और ब्लॉगर के हर एक आयाम को बारीकी से प्रस्तुत किया है आपने.. आभार

    ReplyDelete
  32. ब्लॉग जगत की बात निराली...

    सुन्दर चित्रण.... वाह!
    सादर बधाई...

    ReplyDelete
  33. आपके सच की बानगी पर दिल कुर्बान.

    ReplyDelete
  34. हम गुने जा रहे है . वाद विवाद के लिए अच्छा प्लेटफोर्म है ये ब्लॉग जगत .

    ReplyDelete
  35. वाह ...बहुत खूब लिखा है आपने ।

    ReplyDelete
  36. अजी वाह अमृता जी........क्या विश्लेषण किया है आपने ब्लॉगजगत का........ये नाचीज़ किस श्रेणी में है :-)

    ReplyDelete
  37. जगत की तरह ब्लॉगजगत भी विविधताओं से भरा है....!
    अच्छी प्रस्तुति!

    ReplyDelete
  38. आपकी पोस्ट आज के चर्चा मंच पर प्रस्तुत की गई है
    कृपया पधारें
    चर्चा मंच-673:चर्चाकार-दिलबाग विर्क

    ReplyDelete
  39. Baat to bilkul sahi hai aapki ki
    मुझे भी लत लग गयी है --
    eak link sajha kar raha hu
    http://fresh-cartoons.blogspot.com/2011/07/blog-post_3172.html?m=1

    ReplyDelete
  40. बहुत ही अच्छा लगा ये बेबाक टिपण्णी .अपनी अपनी तरिफिओं को भी इसमें जोड़ करआतम संतुष्टि का एक द्वार.लगे रहो मुन्नाभाई.

    ReplyDelete
  41. ये ब्लॉग जगत इस दुनिया से कोई कम थोड़े न है.. सब होता है यहाँ... सब चलता है यहाँ...

    ReplyDelete
  42. सबको लग गई है इसकी लत .. बहुत खूब प्रस्‍तुति !!

    ReplyDelete
  43. बढ़िया प्रस्तुति .........
    कुछ ठंडाई का मजा यहाँ भी लें.....
    www.aclickbysumeet.blogspot.com


    आभार

    ReplyDelete
  44. ना ना अमृता जी ठंडई से तो अब ठंड लग जायेगी.
    सर्दी का मौसम आ रहा है.
    अब तो कुछ गरमागरम हो जाये जी.

    ब्लॉग जगत का पर्दा आपने बखूबी खोल दिया है
    आपकी सुन्दर प्रस्तुति से मन प्रसन्न हो गया है.

    आभार.

    ReplyDelete
  45. ब्लॉगजगत पर भी कविता :) वाह वाह!!
    बढ़िया है..बहुत बढ़िया :)

    ReplyDelete
  46. बहुत बढिया लिखा आपने | वाह !!!!!!!

    ReplyDelete