Social:

Saturday, May 14, 2011

दृग-मिचाव

कृपया किंचित  नेत्र  न   गोल करे
ये   कविहृदय    है,     कल्लोल  करे
 
 
भांति-भांति  कल्पनाएँ-कपोल  करे
ये   कौतुक-क्रीड़ा  है,   न  तोल करे
 
 
मरुत-मार्तण्ड    से,       होड़   करके
श्रृंखल-श्रृंखला     को,   तोड़   करके
 
 
वह्निमुखी  सा,    घन-घोर    करके
चले ,   चलन   को,    मरोड़   करके
 
 
पूर्वाग्रही   हो,    न     उपहास्य    करें
है सामर्थ्य  तो,  उचित भाष्य   करें
 
 
भावोन्मत्त  हो,  आत्म-आमोद करें
चैतन्य दृग-मिचाव है,   विनोद करें.
 
 
  
मरुत---हवा ,        मार्तण्ड ---सूरज ,       श्रृंखल-- -व्यवस्थित और ठीक ,           श्रृंखला--- कतार,  वह्निमुखी---ज्वालामुखी  ,     घन-घोर---भीषण ध्वनि ,        चलन----गति,प्रथा ,रिति-रिवाज
,    भाष्य-- -गूढ़ बात की विस्तृत  व्याख्या                                                                                        
दृग -मिचाव----आँख मिचौली का खेल .
  

40 comments:

  1. बहुत खूब ! बेहतर शब्द चयन ....आनंद आया ! शुभकामनायें !!

    ReplyDelete
  2. पूर्वाग्रही हो, न उपहास्य करें
    है सामर्थ्य तो, उचित भाष्य करें
    निशब्द करती पंक्तियाँ..... बहुत सुंदर

    ReplyDelete
  3. क्लिष्ट रचना ... अर्थ लिखा था तो देखते गए, बहुत बढ़िया

    ReplyDelete
  4. बहुत ही खूब.
    जटिल भी कितना सुन्दर हो सकता है,आपकी रचनायों को पढ़ कर पता चलता है.

    साहित्यकार अगर गूढ़ शब्दों का प्रयोग नहीं करेंगे,तो वे विलुप्त हो जायेंगे.

    ReplyDelete
  5. कवि ह्रदय की सोच का विस्तृत फलक पर उदगार प्रकट करती रचना . मन प्रफुल्ल हुआ .

    ReplyDelete
  6. कविता के भाव और उसकी शैली लीक से हटकर है।
    इस उत्कृष्ट कविता के लिए आभार।

    ReplyDelete
  7. यदि क्लिष्ट शब्दों के बजाय सरल शब्दों का प्रयोग किया जाता तो कविता और भी अच्छी हो सकती थी
    इस उत्कृष्ट कविता के लिए आभार।

    ReplyDelete
  8. काल चिंतन बनके आती है आपकी कविता ,हमें हर बार कुछ नए शब्द ,उनके गहरे अर्थ समझा जाती है -
    वहिरंमुखी(वोल्केनो को हम अभी ज्वाला मुखी के नाम से ही पढ़े समझे थे ),मार्तंड (सूरज का भी हमें बोध नहीं था ),
    मृग -मिचाव (लुका छिपी ,हाइड एंड सीक हम सभी खेलें हैं ,पता नहीं था साहित्यिक प्रयोग मृग -मिचाव )।
    रचना अपना प्रवाह ,सर्क्युलेशन लिए होती है आपकी धमनियों में बहते खून सी उबलती उफनती हुई उद्दाम आवेग से फुदकती आगे बढती है .शुक्रिया आपका .

    ReplyDelete
  9. एकदम शुद्द हिन्दी, अपने बस की बात नहीं है
    आपकी प्रस्तुति शानदार है,

    ReplyDelete
  10. बहुत उम्दा कविता,अमृता जी ! शब्द चयन बढिया है। शब्दावली क्लिष्ट भले जान पड़ती हो पर बोधगम्य है।

    अच्छी रचना बाँटने के लिये आभार !

    ReplyDelete
  11. कमाल के शब्द सजाये हैं आपने! बेहतरीन..

    ReplyDelete
  12. शब्दों का अपरिमित संकलन है आपके पास और उन्हें संजोने की अनूठी कला भी.

    ReplyDelete
  13. आपका शब्दचयन आनंददायी है. यह शब्द-संसार को समृद्ध करने वाला है.
    सुंदर रचना.

    ReplyDelete
  14. ज़बरदस्त शब्द संयोजन.ये कमाल आपका कलम ही कर सकता है.

    ReplyDelete
  15. काल चिंतन की नै कड़ी का इंतज़ार है .

    ReplyDelete
  16. अमृता तन्मय जी एक अलग तरह की रचना -जटिल शब्द बन्ध बहुत ही प्यारा

    पूर्वाग्रही हो न उपहास्य करें
    है सामर्थ्य तो उचित भाष्य करें

    आनंद आया आप की लेखनी कमाल की है
    शुक्ल भ्रमर ५

    ReplyDelete
  17. बहुत सुंदर, संस्कृत के शब्दों का चयन और उनका ताल-मेल पढते ही बनता है !

    ReplyDelete
  18. south me rahte hindi bolne ko nahee miltee blog se jud kar kamee kee bharpaee huee hai meree .
    ek arase baad itnee sunder hindi padne ko milee .
    sath hee bahut pyare sandesh .
    aabhar

    ReplyDelete
  19. आपकी लेखनी विचार अद्भुत हैं |यह कविता सुंदर है अगर आप भाषा सहज और समकालीन या समयानुकूल प्रयोग करें तो कविता में चार चाँद लग जायेगें |इसे एक मित्रवत सुझाव ही समझें मुझे उम्मीद है कि आप जैसी सहृदय महिला नाराज नहीं होंगी |आभार

    ReplyDelete
  20. बढ़िया शब्द चयन और बढ़िया रचना...सुंदर शब्दों के जाल से बुनी गई एक सुंदर कविता...धन्यवाद

    ReplyDelete
  21. वीरू भाई से सहमति के आगे ...
    ये नए शिल्प विधान सी लगती कवितायें अपने शब्द संयोजन से चमत्कृत करती हैं -
    मगर मगर -कुछ अल्प शंकाएं इस बार -
    कृपया किंचित नेत्र न गोल करें -क्या यहाँ अल्प विराम की जरुरत है ? और अगर है भी तो नेत्र के आगे लगेगा न ?
    वैसे मेरी अल्प बुद्धि से लगेगा ही नहीं ..
    वैसे कवि को शब्दों को कविता के लय ताल के हिसाब से व्याकरणीय छूट मिलती है -मगर मार्तंड यहाँ मर्तंण्ड होकर जम नहीं रहा
    उपहास्य =उपहास ?
    दृग मिचाव को मान लिया -आप भी क्या कहेगीं :)
    अपनी आदत के अनुसार अपना एक नाय पाठक लगता है खो दिया मैंने आज -
    मगर प्रोत्साहित तो आपने ही किया था :)

    ReplyDelete
  22. अमृता , गूढ बातों को आसानी से कह देना सबसे बड़ी कला है। कविहृदय तो कल्लोल ही करना चाहे हर वक़्त। कल्पनाएं भांति भांति के रंगों मे कल्पित कपोल हो जाती हैं...ये भी सत्य है की हम होड करने लगते हैं बिना अपना सामर्थ्य जाने..और भाष्य हमारा लीक से हट कर अनर्गल प्रलाप हो जाता है...आपने सर्वथा उचित कहा की सामर्थ्य हो तभी उचित भाष्य करना चाहिए...हम सभी पूर्वाग्रह से ग्रसित हो कर अपने को मुखरित करते हियन और अक्सर गलत हो जाते हैं...चेतना हमारी भावों की नौका पर चढ़ आमोद के लहरों की वेग पे डोले...मन कुछ ऐसा बोले...
    बहुत बढ़िया...सारगर्भित...और पठ्य....आजकल ऐसी सुंदर और दार्शनिक रचनाएँ कम ही पढ़ने को मिलती हैं...बाहर चला गया था अतः बिलंब हुआ...वरना शुक्रवार का इंतज़ार मुझे रहता है....
    आपने कहा था की मेरे चित्रों मे मधुबनी पेंटिंग की झलक है...प्रतुत्तर में यही कहना चाहूँगा की मैथिल ब्राह्मण होने की वजह से अपनी संस्कृति और कला से विमुख नहीं हो सकता...कहीं न कहीं वो दिख ही जाएगा आपको...लेखनी में...काला में या संगीत में...देसिल वयना सब जण मिट्ठा...
    कुछ स्केच अपलोड किए हैं ...समय मिले तो देखिएगा ...

    ReplyDelete
  23. शानदार......बेहतरीन.....अगर आपने अर्थ न लिखे होते तो मेरे तो सर के ऊपर से निकल गया होता .........आपके हिंदी ज्ञान के आगे मैं नतमस्तक हूँ .....प्रशंसनीय |

    ReplyDelete
  24. bahut hi behatarin aur sunder prastuti............

    ReplyDelete
  25. आनंद आ गया इतनी अच्छा शब्द सामर्थ्य देखकर... आप बहुत बेहतरीन किस्म का लिखती हैं...।

    डॉ.अजीत

    ReplyDelete
  26. अनोखा है आपका शब्द विन्यास ... और उसी से जन्मी कविता ... बहुत खूब ....

    ReplyDelete
  27. शानदार। इससे पहले इस तरह की रचना कभी भी नही पढ़ी थी। दिल आनंदित हो उठा। आपसे बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है। आभार।

    ReplyDelete
  28. उसी लय ताल नाद का और कब तक करें इंतज़ार ...

    ReplyDelete
  29. बहुत खूब।
    ओ मेरे हमजोली रे,
    खेले आंख मिचौली रे,

    बहुत सुन्दर शब्द-विन्यास ।

    ReplyDelete
  30. शानदार शब्द संयोजन से सुसज्जित एक अनोखी तरह की प्रस्तुति
    बधाई इस रचना कर्म के लिए

    ReplyDelete
  31. क्या आप हमारीवाणी के सदस्य हैं? हमारीवाणी भारतीय ब्लॉग्स का संकलक है.


    अधिक जानकारी के लिए पढ़ें:
    हमारीवाणी पर ब्लॉग पंजीकृत करने की विधि


    हमारीवाणी पर ब्लॉग प्रकाशित करने के लिए क्लिक कोड लगाएँ

    ReplyDelete
  32. आपकी रचना में मौलिकता एवं सहजता बोल रही है ..निर्झर प्रवाह सी .... क्लिष्ट पर कमाल...

    ReplyDelete
  33. एकदम नए स्टाइल की कवितायेँ पढ़ने को मिलीं...ये सिर्फ दृग मिचाव के लिए नहीं है...आपकी एक अपनी शैली है...भावों को शब्दों में गूंथने की कला में पारंगत लगती हैं...एक फोलोअर बढ़ा...

    ReplyDelete
  34. BAHUT KHUBSURAT SABDO SE SAJI KAVITA LIKHI HAI APNE . . . EK HUM BHI ARJ KARTE HAIN. . . . ..
    YE TO AAPKE LIYE EK SUNHARA TOHFA HAI,
    BLOGING KI PITCH PAR FOLOWER KA SATAK JO THOKA HAI.
    HUMNE BHI APNE FOLOWER KO 9 KE PAR ROKA HAI,
    10 NUMBRI BANNE KA BHI APKE PAAR MOKA HAI. . . . .

    AMRITA MAM AAP KA BAHUT AABHAR JO AAP MERE BLOG PAR AAYE OR MERI RACHNA KO PADHA...
    TIME MILE TO AATE RAHIYEGA. . . . . . JAI HIND JAI BHARAT

    ReplyDelete
  35. आपकी अनुपम प्रस्तुति ने 'अमृत' का पान करा दिया है 'अमृता' जी.पढकर 'तन्मय' हो गया हूँ.बार बार पढ़े जा रहा हूँ;
    "भांति भांति कल्पनाएँ -कपोलकर
    ये कौतुक क्रीडा है ,न तोलकर "
    आप स्वनाम धन्य हैं.
    मुझे अफ़सोस है कि मुझे आपके ब्लॉग पर आने में देरी हुई.पता ही नहीं चला आपकी इस पोस्ट का.आपकी मेहरबानी है कि आप मेरे ब्लॉग पर आयीं और मुझे पोस्ट लिखने के लिए याद दिलाया.जल्दी ही कोशिश करूँगा नई पोस्ट लिखने की.
    आपका हृदय से आभार.

    ReplyDelete
  36. बहुत सार्थक सोच...अद्भुत शब्द संयोजन..बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  37. आपकी रचना में मौलिकता एवं सहजता बोल रही है ..निर्झर प्रवाह सी.....

    ReplyDelete