Social:

Sunday, September 19, 2021

कल्पना का खजाना .........

                              कल्पना करें यदि आपके सामने एक तरफ कुबेर का खजाना हो और दूसरी तरफ कल्पना का खजाना हो तो आप किसे चुनेंगे ? गोया व्यावहारिक तो यही है कि कुबेर का खजाना ही चुना जाए और बुद्धिमत्ता भी यही है ।  तिसपर महापुरुषों की मोह-माया-मिथ्या वाले जन्मघुट्टी से इतर बच्चा-बच्चा जानता है कि इस अर्थयुग में परमात्मा को पाने से ज्यादा कठिन है अर्थ को पाना । क्योंकि अर्थ के बिना जीवन ही अनर्थ है । इसलिए जो कुबेर के खजाने को चुनते हैं उनको विशुद्ध रूप से आदमी होने की मानद उपाधि दी जा सकती है । यदि कोई दोनों ही हथियाने के फिराक में हैं तो उन्हें बिना किसी विवाद के ही महानतम आदमी माना जाएगा । और जो ..... खैर !

                        पर कोई तो इस लेखक-सा भी महामूर्ख होना चाहिए जो रबर मैन की तरह दोनों बाँहों को बड़ा करके लपलपाते जिह्वा से लार की नदियाँ बहाते हुए कल्पना के खजाना को पूरे होशो-हवास में चुने । कारण लिखनेवाला एक तो तोड़-मरोड़ वाला लेखक है ऊपर से जोड़-घटाव वाला कवि भी है । तो कल्पना के खजाने का रूहानियत उससे ज्यादा भला कोई और कैसे जान सकता है । कल्पना करते हुए वह खुद को कुबेर से भी ज्यादा मालामाल समझता है । यकीन न हो तो उसके कल्पना से कुछ भी माँग कर देखें । यदि महादानी कर्ण भी रणछोड़ न हुआ तो नया महाभारत लिख दिया जाएगा इसी लेखक के काल्पनिक करों से ।

                               तो कल्पना करते हुए लेखक वो सब कुछ बन जाता है जो वो कभी हक़ीक़त में बन नहीं सकता है । अक्सर वह स्पाइडर-मैन की तरह महीन और खूबसूरत जाला बुनता है जिसमें खुद तो फँसता ही है , औरों को भी झाँसा देकर ही खूब फँसाता है । फिर शक्तिमान की तरह अपने काल्पनिक किल्विष को हमेशा हराता रहता है । अपनी कल्पनाओं की दुनिया में ही वह एक बहुत ही सुन्दर दुनिया बसाता है । जिसमें वास्तविक रूप से सुख, समृद्धि और शांति ले आता है । जो उसे कुछ पल के लिए ही सही पर बहुत सुकून देता है । जो इस दुनिया में अब कहीं ढ़ूँढ़ने से भी उसे नहीं मिलता है । शायद उसके लिए सारी सतयुगी बातें अब काल्पनिक हो गई हैं या फिर सच में विलुप्त होने के कगार पर ही है । 

                           तो अब सवाल ये है कि कल्पना के बिना इस बर्दाश्त से बाहर वाली दुनिया में दिल लगाए भी तो कैसे लगाए । जहाँ कुछ भी दिल के लायक होता नहीं और जो होता है उसके लायक लेखक होता नहीं है । तो ऐसे में सच्चाई को स्वीकार करते-करते हिम्मत बाबू अब उटपटांग-सा जवाब देने लगें हैं । तो फिर जन्नत-सी आजादी की बड़ी शिद्दत से दरकार होती है जो सिर्फ कल्पनाओं में ही मिल सकती है । एक ऐसी आजादी जिसे किसी से न माँगनी पड़ती है और न ही छीननी पड़ती है । तब तो वह कल्पना के खजाने को खुशी से चुनता है और उसकी महिमा का बखान भी एकदम काल्पनिक अंदाज में करता है । 

                           फिर से कल्पना करें कि यदि सब हीरे-जवाहरातों में ही उलझ जाएंगे तो सबके ओंठों पर काल्पनिक ही सही पर मुस्कान कौन खिलाएगा ? आखिर मुस्कान खिलाने वाले प्रजातियों को भी थोड़ी तवज्जो ज़रूर मिलनी चाहिए । ताकि मुंगेरी लालों के काल्पनिक दुनिया में एक से एक हसीन सपने अवास्तविक और अतार्किक रूप से और भी ऊँची-ऊँची कुलाँचे भर सके । जिन्हें नहीं पता है तो वे अच्छी तरह से पता कर लें कि इस छोटी-सी जिंदगी में महामूर्खई करके हँसी-दिल्लगी भी न किया तो फिर क्या किया । इसलिए हमारे जैसे महामूर्खों की कल्पनाओं की दुनिया तो कुछ ज्यादा ही आबाद होनी चाहिए ।

                                      वैसे भी इस सिरफिरे को बेहतर इल्म है कि कभी इसे सूरज पर बैठ कर चाय की चुस्कियाँ लेने की जबरदस्त तलब लगी तो बेचारा कुबेर का खजाना कुछ भी नहीं कर पाएगा । पर कल्पना का खजाना ही वो चिराग वाला जिन्न है जो इस तुर्रेबाज तलब को पूरा करके पूरी तरह से तबीयत खुश कर सकता है । ऐसे ही बेपनाह आरजुओं की लंबी-चौड़ी फेहरिस्त है जो सिर्फ कल्पनाओं में ही पूरी हो सकती है । तो कोई भी अपने सुतर्कों से लेखक के चुनाव को कमतर साबित करके तो दिखाएं । या फिर अपनी ही कल्पनाओं को हाजी-नाजी बना कर देख लें ।

                                                यदि इस कल्पनानशीन ने और भी मुँह खोला तो ख़ुदा कसम पृथ्वी बासी जैसे कल्पना के बाहरी दुनिया के जालिम लोग सरेआम उसे पागल-दीवाना जैसे बेशकीमती विशेषणों से नवाजेंगे । फिर तो इज्ज़त-आबरू जैसी भी कोई चीज है कि नहीं जिसे थोड़ा-बहुत बचा लेना लेखक का फ़र्ज़ तो बनता है । इसलिए खामखां अपनी कल्पनाओं की खिंचाई न करवा कर बस इतना ही कहना है कि जो कोई भी कुबेर के क़ातिल क़फ़स में फँसना चाहे शौक से फँसें । उन्हें ख़ालिस आदमी होने के लिए मुबारकबाद देने में भी ये महामूर्ख सबसे आगे रहेगा ।               

                       *** एक हास्यास्पद चेतावनी ***

 *** यदि किसी महामानव को इस महामूर्ख पर हल्की मुस्कान भी आ रही हो तो वह अट्टहास कर सकता है किन्तु आभार व्यक्त करते हुए ***

30 comments:

  1. अट्टहास नहीं कर रहे , बस कल्पना कर रहे क्यों कि कल्पना में हम कुबेर का खजाना लिए बैठे हैं । वैसे इस कल्पनाशीलता का जवाब नहीं । आभार के साथ ।

    ReplyDelete
  2. हा हा हंसी खुद पर आ रही है| गजब|

    ReplyDelete
  3. बहुत बहुत आभार हास्यरस से लबरेज़ सुन्दर सृजन के लिए ...,जब भी लिखती हैं बस बेहतरीन ही लिखती हैं । अति सुन्दर ।

    ReplyDelete
  4. जी नमस्ते ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल सोमवार(२०-०९-२०२१) को
    'हिन्दी पखवाड़ा'(चर्चा अंक-४१९३)
    पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है।
    सादर

    ReplyDelete
  5. कल्पना की ऊंची उड़ान भरने में आपका कोई सानी नहीं है अमृता जी, हल्की सी नहीं अच्छी-खासी मुस्कुराहट दिला गया है आपका यह हास्य का खजाना।
    जन्नत सी आजादी की जिसे भी चाह है वह तो लाख बार कुबेर के खजाने को छोड़कर कल्पना का खजाना ही चुनेगा,पर जिसे इस आजादी की कीमत नहीं मालूम वह तो चंद सिक्कों के लिए गुलामी स्वीकार कर लेगा।

    ReplyDelete
  6. आपकी लिखी रचना सोमवार. 20 सितंबर 2021 को
    पांच लिंकों का आनंद पर... साझा की गई है
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    सादर
    धन्यवाद।

    संगीता स्वरूप

    ReplyDelete
  7. हा हा हा... मस्त एकदम।
    लेख पढ़ते हुए हम तो सोच में बिल्कुल नहीं पड़े कि हम कौन सा खज़ाना चुने क्योंकि कल्पना के खज़ाने की लत लग चुकी है बुरी वाली।
    आप कितने गज़ब के विषय चुन लाती है इंतजार रहता है इसके बाद क्या लिखेंगी। बस आनंद आ गया पढ़कर।

    सस्नेह

    ReplyDelete
  8. मैं आपकी महामूर्ख वाली उपमा पर सटीक बैठती हूँ।
    गजब मतलब गज़ब कल्पना शक्ति आपकी! हास्य के साथ और भी रसों की अनुभूति हो रही है।
    अतुल्य अद्भुत।
    सस्नेह।

    ReplyDelete
  9. हंसी तो अब मुझे कम ही आती है। पर इस व्यंग्य ने मेरे मुख पर मुस्कान तो ला ही दी।

    ReplyDelete
  10. बहुत खूब :) !!कल्पना लोक के लिए सार्थक चिन्तन लिख डाला आज!!

    ReplyDelete
  11. बहुत मनोरंजक मज़ेदार पोस्ट 😀

    ReplyDelete
  12. सही कहा आपने कल्पना का खजाना ही वो चिराग वाला जिन्न है जो इस तुर्रेबाज तलब को पूरा करके पूरी तरह से तबीयत खुश कर सकता है।
    अब कल्पनाओं में विचरने की आदत जो लगी कुबेर का खजाना एवं स्वर्ग नर्क सभी लोकों में अपना ही राज है।
    वैसे कमाल का हास्य परोसा है आपने...और कल्पनाओं के संसार में आपके साथ चलकर बहुत ही मजा आया।

    ReplyDelete
  13. इस कल्पना के खजाने से ही तो रस की मीठी धार निकलती है जो रसिकजनों की प्यास बुझाने में सक्षम होती है | रसिकों के लिए, इसके आगे कुबेर के कोष फीके हैं | बहुत ही मधुर हास्य जो अधरों पर अनायास मुस्कराहट लाने में एक पल भी नहीं लगाता | इस हास्य अमृत के लिए, एक बड़ी-सी मुस्कान के साथ हार्दिक शुभकामनाएं अमृता जी | 😀😂🙏🌷🌷🌷💐🌷

    ReplyDelete
  14. मेरे जैसा तथाकथित महामानव इसे पढ़कर थोड़ी देर के लिए विस्मित हुआ, रुक-रुक कर हंसने लगा..और लोटपोट भी हुआ। बहुत - बहुत आभार आपका। अब समझ में आ रहा है कि मेरे अंदर महामूर्ख की तासीर कहाँ से आई।।।

    ReplyDelete
  15. हाहाहाहा..मज़ेदार लिखा है आपने। कल्पनालोक में विचरने का जो मजा है वो कुबेर के खजाने में नहीं है। बहुत-बहुत आभार आपका। सादर।

    ReplyDelete
  16. सुंदर, सार्थक रचना !........
    ब्लॉग पर आपका स्वागत है।

    ReplyDelete
  17. बहुत खूब बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  18. The very next time I read a blog, I hope that it won’t fail me as much as this particular one. I mean, Yes, it was my choice to read through, however I genuinely believed you would have something helpful to say. mba assignment uk All I hear is a bunch of complaining about something that you could fix if you weren’t too busy searching for attention.

    ReplyDelete
  19. It is good to hear that your store is now expanding to new locations. I have been a patron of Fantastic Eyes expert dissertation writer because of all the wonderful work that you guys do. I hope that this expansion move of yours will turn out to be successful. I will definitely go and see this new store of yours

    ReplyDelete
  20. सादर नमस्कार आदरणीय अमृता दी जी।
    नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं अनेकानेक शुभकामनाएँ।

    उम्मद है जल्द ही आपका सृजन पढ़ने को मिलेगा।
    आपके लिए बहुत बहुत बहुत सारी मंगलकामनाएँ।
    सादर प्रणाम

    ReplyDelete
  21. Thanks for such wonderful blog that looks pretty different, I would suggest you please make a proper plan for your blog and start professional blogging as a career, One day you would be smart enough to earn some money, wishing you a best of luck my friend, help with assignment writing uk Thanks a lot for your nice support and love.

    ReplyDelete
  22. Good day! This post couldn’t be written any better! Reading this post reminds me of my good old room mate! He always kept talking about this. I will forward custom assignment online this page to him. Pretty sure he will have a good read. Thank you for sharing!

    ReplyDelete
  23. I believe this will help your website become more organized because you have decided to set a part on this site for the inquiries regarding tax and as well as the helpful discussions. To be honest, this is one of the few sites that are doing this kind of strategy. Also, I think that this will not only benefit your clients or the potential ones but you most especially because you will be able to see assignment writing help the questions easier.

    ReplyDelete
  24. This is a good idea for people who actually have some questions or inquiries about this topic. I am so excited to see the discussions that will be made on this thread regarding taxes. I have to say that this kind of topic should really be discussed thoroughly to people who finds it helpful so help with essay that there won't be no confusions anymore.

    ReplyDelete
  25. You’re a very skilled blogger. I have joined your feed and look forward to seeking more of your fantastic post. I wanted help with that Do My Assignment For Me uk suggest by a companion was an excellent deal

    ReplyDelete
  26. I have read it completely and got really impressed. Love to read more about similar types of articles. Thanks a lot!!

    ReplyDelete
  27. Essay writing service have the best writers in UK. We will deliver you the highest quality. Do not compromise your degree and grades at the same time. We promise you that your information and safety are fully secured.

    ReplyDelete
  28. Very pleased to get such good information. I enjoyed this article.The cps test
    is a free click per the second test, which measures your mouse clicking speed in the given time frame. and find out! find out more in the article.

    ReplyDelete
  29. This is a treasure trove. I got halfway through it, taking a break, but I will finish. Thank you law dissertation help uk

    ReplyDelete