Social:

Monday, February 22, 2016

नहीं अट पायेगी मेरी कविता.......

कोई बम फोड़े या गोली छोड़े
या आग लगाये
अपनी ही बस्ती में
मैं तो डूबी रहती हूँ
बस अपनी मस्ती में ....
लिखती रहती हूँ प्रेम की कविता
कभी आधा बित्ता कभी एक बित्ता
कभी कोरे पन्नों को
कह देती हूँ कि भर लो
जो तुम्हारे मन में आए -
भावुकता , आत्मीयता , सरलता , सुन्दरता
या भर लो विलासिता भरी व्याकुलता
या फिर कोई भी मधुरता भरी मूर्खता .....
कैसे कह दूँ कि नहीं पता -
कि नप जाएगी मेरी कविता
किसी भी शाल या शंसनीय पत्रों के फीता से
या फिर मुझे ये कहना चाहिए
कि पता है मुझे -
बहुत ही छोटा है सारा फीता
जिनमें कभी भी नहीं अट पायेगी
मेरी कविता .

16 comments:

  1. आपने लिखा...
    कुछ लोगों ने ही पढ़ा...
    हम चाहते हैं कि इसे सभी पढ़ें...
    इस लिये आप की ये खूबसूरत रचना दिनांक 23/02/2016 को पांच लिंकों का आनंद के
    अंक 221 पर लिंक की गयी है.... आप भी आयेगा.... प्रस्तुति पर टिप्पणियों का इंतजार रहेगा।

    ReplyDelete
  2. इस कविता ने कितना कुछ खोल के रख दिया। पर सबसे बड़ी और खास बात अपने को सुंदरतम तरीके से अभिव्‍यक्‍त कर दिया।

    ReplyDelete
  3. bahut kuchsaralta se bayan kiya hai ..sundar

    ReplyDelete
  4. वाह..बहुत बढ़ि‍या..कवि‍ता मन में उपजती है...कि‍सी फीते की मोहताज नहीं

    ReplyDelete
  5. कभी कोरे पन्नों को
    कह देती हूँ कि भर लो
    जो तुम्हारे मन में आए .
    भावुकता , आत्मीयता , सरलता , सुन्दरता ।

    आपकी कविताओं में प्रतीकों के नए प्रयोग उसे सुपठनीय बना देते हैं ।
    बधाई ।

    ReplyDelete
  6. कभी कोरे पन्नों को
    कह देती हूँ कि भर लो
    जो तुम्हारे मन में आए -
    भावुकता , आत्मीयता , सरलता , सुन्दरता
    या भर लो विलासिता भरी व्याकुलता
    या फिर कोई भी मधुरता भरी मूर्खता .....

    जब कविता पन्नों से आगे निकल जाए तो कोई फीता उसे नाप नहीं सकता. आपके शब्दों की रचनात्मक ज़िद कमाल है.

    ReplyDelete
  7. लोगों की आग को रोकने के लिए कविता से बड़ा और माध्यम क्या हो सकता है? प्रशंसनीय लिखा है आपने|

    ReplyDelete
  8. अपनी ही बस्ती में आग लगाने वाले कैसे मूढ़ होते हैं..और अपनी मस्ती में गुनगुनाने वाले आप जैसे कोई बिरले..

    ReplyDelete
  9. कविता को फ़ीते से नहीं लेखक और पढने वाले के मन से आँका जाता है ... फीते वालों की दुनिया वहां तक ही होती है ... गहरी रचना ...

    ReplyDelete
  10. पता है मुझे -
    बहुत ही छोटा है सारा फीता
    जिनमें कभी भी नहीं अट पायेगी
    मेरी कविता .

    क्या कहें, सुन्दर !

    ReplyDelete
  11. क्या बात है ! बेहद खूबसूरत रचना....

    ReplyDelete
  12. किसी भी कविता में तो मधुरता भरी मूर्खता चाहिए। इसके बाद तो सबकुछ सहज तरीके से अटने लगता है..... आधा बित्ता या एक बित्ता महज एक कोरा पैमाना है....

    ReplyDelete
  13. कोई बम फोड़े या गोली छोड़े
    या आग लगाये
    अपनी ही बस्ती में
    मैं तो डूबी रहती हूँ
    बस अपनी मस्ती में ....
    लिखती रहती हूँ प्रेम की कविता
    कभी आधा बित्ता कभी एक बित्ता
    अमृता जी - क्या बात कही है कोई बम फोड़े या गोली छोड़े मैं तो डूबी रहती हू अपनेी मस्ती में....... सही बात है नही नप पाएगी आपकी कविता किसी फीते से यह तो इसके भाव को जानने बाला ही जान पाएगा कि इस कविता की गहराई क्या है। बड़ी ही खूबसूरत रचना है आपका लिंक अब मेरे आयुर्वेदिक ब्लाग http://ayurvedlight.blogspot.in/ पर डाल रहा हूँ कृपया मेरे पाठको को भी इसका रसास्वादन करने का अवसर मिलेगा। कृपया आप भी वहाँ आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराऐंगी तो खुशी होगी।

    ReplyDelete