Social:

Monday, January 31, 2011

विजिगीषा

घनघोर बियाबान
घुप्प अँधेरा
घातक जीव-जन्तु
घड़ी-घड़ी घुटन से  
घिघियाती हुई........  
मैं -एक ठूँठ
अपने आखिरी पत्ते को 
कसकर......पकड़ी हुई
पास पड़े एक
पत्थर को देखकर 
मन-ही-मन
सोचती हुई कि--
कभी तो
किसी के पैर से छूकर
शापमुक्ति संभव है ....
पर मुझे तो
अपने उसी आखिरी
पत्ते के सहारे ही
वसंत की राह देखनी है
ताकि मैं फिर से
हरी -भरी हो सकूँ
उस बियाबान में भी
जिजीविषा से भरी हुई
विजिगीषा का
सन्देश देते हुए .........
 
जिजीविषा -अदम्य जीने की इक्क्षा
 विजिगीषा -विजय पाने की इक्क्षा.

44 comments:

  1. अज्ञेय जी की "सोन मछली" नामक कविता याद दिला दी ...बहुत खूब लिखा है आपने ....जिजीविषा रहती जीवन में विजिगीषा के साथ ..सुंदर भाव सम्प्रेषण ...शुक्रिया

    ReplyDelete
  2. बहुत ही सादगी से अपनी बात कहती हुई कविता.

    सादर
    ------
    बापू! फिर से आ जाओ

    ReplyDelete
  3. अमृता जी,

    सुभानाल्लाह......वाह...वाह....क्या बेहतरीन रचना है......कितने सुन्दर बिम्बों का इस्तेमाल किया है आपने......अन्दर तक झंकझोर देने वाले शब्दों का इस्तेमाल बखूबी किया है.......बहुत ही सुन्दर......शुभकामनायें|

    ReplyDelete
  4. bahut achchha likha hai aapne amrita ji............

    jo kabhi haar nahi maanta..jeet khud aa kar uske kadam chumti hai....

    ReplyDelete
  5. अमृता जी…

    बहुत अच्छी लगी रचना। "विजिगीषा" का सन्देश देती हुई जीवट अभिव्यक्ति।

    दो-एक संदेह आये मन में पढते समय…
    "वसंत का राह देखना है"…… "वसंत की राह देखनी है" लिखा जाना था शायद।
    "जन्तुयें"…… इसके प्रयोग के विषय में निश्चित नही हूँ पर शायद "जन्तु" दोनों वचनों (एक और बहु)में एक सा ही प्रयोग होता है।

    सन्देह थे तो आपके समक्ष रख दिये, आशा है आप अन्यथा नहीं लेंगी।

    सादर!

    ReplyDelete
  6. अमृता जी , आप कैसे साधारण से साधारण शब्दों में इतना जान डाल देतीं हैं ...आपके कलम को दिल से सलाम ...बहुत अच्छी रचना ..

    ReplyDelete
  7. सुंदर सशक्त भावनात्मक कविता -
    बहुत अच्छी लगी

    ReplyDelete
  8. आज आपको पहली बार पढने का मौका मिला...आपकी लेखनी ने बहुत प्रभावित किया है..बधाई स्वीकारें,...
    नीरज

    ReplyDelete
  9. चर्चा मंच के साप्ताहिक काव्य मंच पर आपकी प्रस्तुति मंगलवार 01- 02- 2011
    को ली गयी है ..नीचे दिए लिंक पर कृपया अपनी प्रतिक्रिया दे कर अपने सुझावों से अवगत कराएँ ...शुक्रिया ..

    http://charchamanch.uchcharan.com/

    ReplyDelete
  10. बहुत सशक्त भावपूर्ण प्रस्तुति..

    ReplyDelete
  11. amruta ji

    antim panktiyo tak aate aate yahi lagne laga tha ki meri hi man ki baatoko aapne apni kavita me daala hai ... hamesha ki tarah ..man me bas jaane wali rachna ....

    ReplyDelete
  12. सधे हुए शब्दों के साथ आशावादी दृष्टिकोण लिए हुए सुन्दर कविता.

    ReplyDelete
  13. बहुत ही उम्दा अभिव्यक्ति .आप की कलम को सलाम

    ReplyDelete
  14. अमृता जी
    बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति है जिजीविषा और विजिगीषा की... दो शब्दों ने अटकाव दिया है ... "जन्तुएं" नहीं जंतुओं होना चाहिए जंतु का बहु वचन शायद .. और वसंत कि राह ..या वसंत का रास्ता ... यहाँ लिंग दोष लग रहा है... एक बार देखिएगा

    ReplyDelete
  15. ..विजिगीषा का संदेश तो आपने दे दिया।
    .....बहुत खूब।

    ReplyDelete
  16. बहुत सुन्दर अमृता जी.....
    बहुत ही आशावादी बात....
    ये शब्द ही कितना सुन्दर है......जीना सिखाने वाली...

    ReplyDelete
  17. अच्छी इच्छा दृढ निश्चय के साथ ....... शुभकामनायें !!

    ReplyDelete
  18. यह आशापूर्ण भाव, सकारात्मक दृष्टिकोण तथा विजय से ओतप्रोत हृदय ही काल विजयी होता है। सकारात्मकता की एक सशक्त कविता।

    ReplyDelete
  19. बेहद उम्दा और सधी हुयी कविता ज़िन्दगी जीने को प्रेरित करती है। सुन्दर प्रस्तुतिकरण्।

    ReplyDelete
  20. लाजवाब............बहुत ही सुंदर रचना...

    ReplyDelete
  21. बहुत सशक्त भाव लिये हुये बहुत अच्छी रचना .. ।

    ReplyDelete
  22. सादगी के साथ अपनी बात कह दी आपने ...वीना जी , कुछ ऐसे ही पलों को मैंने भी लिखा है ..
    तुम्हारा इन्तिज़ार अब तक हरा है
    सूखी नहीं हैं टहनियां , कोई अब तक खड़ा है ....

    ReplyDelete
  23. सुन्दर कविता,
    सुन्दर कल्पना...

    ReplyDelete
  24. अमृता जी,
    बहुत सुन्दर कृति है ... आपकी भाषा और भाव दोनों की दाद देनी चाहिए ...

    ReplyDelete
  25. ahilya ka reference kai aur rachnaon se jodta hai,
    stri purush samvad ko ek feminine tone dete hoe femalecentric na banana ek uplabdhi hai.

    badhia. likhti rahein

    ReplyDelete
  26. बहुत लाजवाब कविता,जीवन का सच और सार्थक सन्देश

    ReplyDelete
  27. हर पत्ते के सहारे बसंत की राह देखना .... कमाल की आशावादी पंक्तियाँ हैं....बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  28. बहुत सुन्दर और सकारात्मक रचना । बधाई स्वीकारे ।

    ReplyDelete
  29. वाह ,जीवन की उत्फुल्लता से भरी अभिव्यक्ति -

    ReplyDelete
  30. आपकी कविता मन के संवेदनशील तारों को झंकृत कर गयी। भाव एवं शिल्प दोनो ही अच्छा लगा।

    ReplyDelete
  31. शीर्षक से ही आकर्षण हो जाता है इस कविता को पढ़ने का. 'आखिरी पत्‍ता' शब्‍द आते ही 'द लास्‍ट लीफ' कहानी का बिंब याद आता है.

    ReplyDelete
  32. अमृता जी ,
    बहुत ही सुंदर कविता लिखी है |
    आपके ब्लॉग पर पहली बार आ कर और आपकी रचनाएं पढ़ कर बहुत प्रभावित हूँ |

    ReplyDelete
  33. जिजीविषा रहती जीवन में विजिगीषा के साथ....
    सुंदर भावाभिव्यक्ति.

    ReplyDelete
  34. आपकी ये कविता जब पढ़ रहा था उस समय घर पे ही था...बहन शादी के बाद पहली बार घर आई हुई थी...और माँ और बहन दोनों को ये कविता सुनाया था मैंने पढ़ के...
    दोनों ने बहुत तारीफ़ की.
    (ये अलग बात है की बहन को समझाना पड़ा)
    वैसे आप फेमस हो गयीं हैं मेरे बहन और मेरी माँ के बीच(आपको तो कारण पता ही होगा न ;) )

    ReplyDelete
  35. Jijiwisha aur Vijigisha dono ke bina jeevan bilkul nirarthak hai...basant ka intezaar kaun nahi karta par ek thoonth ko pakar apni shapmukti ka intezaar wahi kar sakta jiski jijiwisha ke garv mein vijigisha ankurit ho rahi ho...

    Adbhut rachna...bahut bahut shubhkamnayen...

    ReplyDelete
  36. आपके शब्द जादू करते हैं, बहुत अच्छा लिखती हैं आप!!
    सुन्दर कविता, सम्बल देती हुई...

    ReplyDelete