Social:

Sunday, November 13, 2022

मेरे शिव ! तेरी जटा में अब कैसे समाऊँ ? ......

हाँ ! तेरे चरणों पर, बस लोट- लोट जाऊँ

हाँ ! माथा पटक- पटक कर, तुम्हें मनाऊँ

बता तो हृदय चीर- चीर, क्या सब बताऊँ ?

मेरी हरहर- सी वेदना के प्रचंड प्रवाह को

मेरे शिव ! तेरी जटा में अब कैसे समाऊँ ?


भगीरथ- सी पीर है, अब तो दपेट दो तुम

विह्वल व्यथा अधीर है, अब चपेट दो तुम

ये व्याधि ही परिधीर है, अब झपेट लो तुम 

बस तेरी जटा में ही, बँध कर रहना है मुझे 

अपने उस एक लट को भी, लपेट लो तुम 


हाँ ! नहीं- नहीं, अब और बहा नहीं जाता है

हाँ ! विपदा में, अब और रहा नहीं जाता है

इस असह्य विरह को भी, सहा नहीं जाता है

तू बता, कि कैसे और क्या- क्या करूँ- कहूँ ?

वेग वेदना का, अब और महा नहीं जाता है 


कहो तो ! अश्रुओं से चरणों को पखारती रहूँ

क्षतविक्षत- सी लहूलुहान हो कर पुकारती रहूँ

कभी तो सुनोगे मेरी, मानकर मैं गुहारती रहूँ

मेरी वेदना बाँध लो अब अपनी जटा में मेरे शिव !

या दुख-दुखकर ही तुम्हें टेरनि से पुचकारती रहूँ ?


27 comments:

  1. आपकी लिखी रचना  ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" सोमवार 14 नवम्बर 2022 को साझा की गयी है....
    पाँच लिंकों का आनन्द पर
    आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  2. जी नमस्ते ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल सोमवार (१४-११-२०२२ ) को 'भगीरथ- सी पीर है, अब तो दपेट दो तुम'(चर्चा अंक -४६११) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है।
    सादर

    ReplyDelete
  3. अद्भुत..,अप्रतिम..,अभिनव एवं अभिराम सृजन !!
    सादर सस्नेह वन्दे अमृता जी !!

    ReplyDelete
  4. वाह वाह! भाव पूर्ण

    ReplyDelete
  5. सहने का समय समाप्त हुआ। अब तो आ जाओ।
    कब तक कब तक सहन करें! बहुत सुंदर।

    ReplyDelete
  6. मेरी हरहर- सी वेदना के प्रचंड प्रवाह को

    मेरे शिव ! तेरी जटा में अब कैसे समाऊँ ?

    बहुत ही भावपूर्ण अप्रतिम सृजन
    वाह!!!!

    ReplyDelete
  7. हृदय की पीड़ा गंगा सम अथाह हो जाए तो शिव ही सँभाल सकते हैं। शब्द प्रयोग अद्भुत है रचना में।

    ReplyDelete
  8. अप्रतिम रचना

    ReplyDelete
  9. बहुत खूबसूरत रचना

    ReplyDelete
  10. दावानल-सी धधकती वेदना की मर्मांतक अभिव्यक्ति प्रिय अमृता जी।वेदना के प्रचंड भागीरथी प्रवाह के प्रहार को शिव की जटाएँ ही थाम सकती हैं।और शिव इस पुकार को ना सुनेंगे तो कौन सुनेगा।उन्हें सुनना ही होगा।आपकी रचनात्मकता का एक और सुन्दर उदाहरण 👌👌👌🙏

    ReplyDelete
  11. दावानल-सी धधकती वेदना की मर्मांतक अभिव्यक्ति प्रिय अमृता जी।वेदना के प्रचंड भागीरथी प्रवाह के प्रहार को शिव की जटाएँ ही थाम सकती हैं।और शिव इस पुकार को ना सुनेंगे तो कौन सुनेगा।उन्हें सुनना ही होगा।आपकी रचनात्मकता का एक और सुन्दर उदाहरण 👌👌👌🙏

    ReplyDelete
  12. आपकी पुकार सुनकर शिव आ ही नहीं गए हैं उन्होंने ही इस साहित्य गंगा को बहाया है

    ReplyDelete
  13. श्र्लाघनीय सृजन ! भाव विस्तार अंतर तक उतरता
    थक गई गंगा अब हे शिव उसे वापस अपनी जटाओं में बांध लो, हार गई गंगा भागीरथ का अथक प्रयास भी अब भूलाना चाहती है।
    अप्रतिम।

    ReplyDelete
  14. शिव से गंगा अत्यंत अंतरंग संवाद !
    अद्भुत
    जय शिव शम्भू !

    ReplyDelete
  15. रोचक आपके अपने अंदाज़ की रचना ... लाजवाब ...

    ReplyDelete
  16. अंतर की पुकार भोलेनाथ तक ज़रूर पहुंची होगी... अप्रतिम भाव, अद्भुत अद्भुत...

    ReplyDelete
  17. नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ शुभकामनाएँ अमृता जी 💐🙏

    ReplyDelete
  18. ॐ नमः शिवाय रोचक रचना शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  19. आपकी लिखी रचना सोमवार 6 मार्च 2023 को
    पांच लिंकों का आनंद पर... साझा की गई है
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    सादर
    धन्यवाद।

    संगीता स्वरूप

    ReplyDelete
  20. होली की हार्दिक शुभकामनायें

    ReplyDelete
  21. भक्तिमय,अद्भुत लेखन , बहुत सुंदर,आदरणीया शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  22. २०२३ में कोई रचना नहीं आई ? आशा है स्वस्थ एवं सानंद होंगी |

    ReplyDelete
  23. har har mahadev! bahut sunder rachna..acha laga padhke.

    ReplyDelete