Social:

Thursday, April 8, 2010

कोई फर्क नहीं पड़ता

कोई फर्क नहीं पड़ता
कि हम कहाँ हैं
हो सकता है हम
आँकड़े इक्कठा करने वाले
तथाकथित मापदंड पर
ठोक-पीट कर
निष्कर्ष जारी करने वाले
बुद्धिजीवियों के
सरसरी नज़रों से होकर
गुजर सकते हैं
हो सकता है कुछ क्षण के लिए
उनकी संवेदना  तीक्ष्ण जो जाये
ये भी हो सकता है कि
उससे संबंधित कुछ नए विचार
कौंध उठे उनके दिमाग में
समाधान या उसके समतुल्य
ये भी हो सकता है कि
बहुतों का कलम उठ जाये
पक्ष -विपक्ष में लिखने को
अपनी कीमती राय
कर्ण की भांति दान देते हुए
पर जिसका चक्रव्यूह
उसमें फंसा अभिमन्यु वो ही
महारथियों से घिरा
अपना अस्तित्व बचाने को
पल प्रतिपल संघर्षरत
आखिरी साँस टूटते हुए उसे
दिख जाता है
विजय कलयुग का .

13 comments:

  1. bheed me hokar bhi
    akela
    yahi niyati
    ban gayi aaj
    manushya kahe jane vale
    janvar ki
    sab lage hain apni-apni
    udar purti me
    koi fark nahi padta
    iske liye
    chahe katna pade
    sahodar ya
    sahodari ko

    ReplyDelete
  2. तो यह है प्रस्थान बिंदु एक आशापूर्ण और ऊर्जित यात्रा का ....

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर प्रस्तुति ..

    ReplyDelete
  4. यकीनन ...कोई फर्क नहीं पड़ता..

    ReplyDelete
  5. बुद्धिजीवी सिर्फ कलम उठा लें
    रथ के चके उठाने
    कोई ने कोई आयेगा
    और अभिमन्यु.......

    ReplyDelete
  6. बस ऐसा ही साधन हो कि चक्रव्यूह का फर्क न पड़े ..सुन्दर प्रस्तुति ..

    ReplyDelete
  7. चक्रव्यूह में फंसा अभिमन्यु
    अपना अस्तित्व बचाने को
    पल प्रतिपल संघर्षरत
    आखिरी साँस टूटते हुए उसे
    दिख जाता है
    विजय कलयुग का .
    हमेशा की तरह गूढ़ भाव के साथ गहन सृजन । रंगोत्सव पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ । बहुत समय हुआ आपका लिखा पढ़े..,आप कैसी हैं? सादर वन्दे !

    ReplyDelete
  8. अपना अस्तित्व बचाने को
    पल प्रतिपल संघर्षरत
    आखिरी साँस टूटते हुए उसे
    दिख जाता है
    विजय कलयुग का .
    गहन गूढ़ अर्थ लिए सुंदर कविता।
    होली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई 💐💐

    ReplyDelete
  9. दृढ़ मनोबल को प्रकट करती सार्थक रचना गहन संवेदनाओं को समेटे।
    होली की हार्दिक शुभकामनाएं 🌷

    ReplyDelete
  10. हाँ. क्या फर्क पड़ता है. अच्छा लिखा.

    ReplyDelete
  11. विजय हो या पराजय मंजिल तो अंतिम सांस है और सत्य ये कि खेल हमारा है ही नहीं , हम तो बस खिलाड़ी हैं विजय पराजय के इसी फर्क में उलझे अंत तक और फिर न ई शुरुआत इतना समझ कर खेलें तो शायद फर्क ना भी पड़े ।
    गहन चिंतनपरक लाजवाब सृजन

    ReplyDelete

  12. जीवन का गूढ़ रहस्य समझाती सुंदर सृजन अमृता जी,होली की हार्दिक शुभकामनायें आपको

    ReplyDelete
  13. बहुत सुन्दर रचना…वाह !

    ReplyDelete