Social:

Wednesday, February 19, 2014

तो क्या हुआ ?

अगर तेरे बहते पवन से
थोड़ा आगे उड़ लेती हूँ तो क्या हुआ ?
या तेरे जलते अगन से
थोड़ा ज्यादा दहक जाती हूँ तो क्या हुआ ?
या तेरे उठते लहर से
थोड़ा ऊपर उछल लेती हूँ तो क्या हुआ ?

तुम उन्मादिनी कहो
या उद्रिकत मर्दिनी कहो मुझको
मदमादिनी कहो
या तारुण्य की तरंगिनी कहो मुझको
कम्पित विडम्बिनी कहो
या विच्युत पंकिनी कहो मुझको
निर्विशंक लुंठिनी कहो
या विधि-वंचिनी कहो मुझको
निर्हेतु नहीं है तेरा कुछ भी कहना
और निर्वाक होकर
तेरे उत्तापित स्वरों को मुझे है सहना
पर तेरे अदेह की विभा में मुझे
बस औचक झलक बन है रहना
क्योंकि आज मिट्टी में गड़ी हुई
मैं तुम्हारी ही मूल हूँ
ओ! मेरे आकाश-फूल
तुम कहीं भी खिले रहो
पर तेरे सौरभ की ही तो मैं
वही सुकुमार भूल हूँ.....

सोचती हूँ
जो-जो मैं तुमसे कह नहीं पाती
या कहना ही नहीं चाहती
वह मेरा रहकर रहस्य हो जाता है
अपने इस संकल्प या संयम से
मेरी निगूढ़ निधि बढ़कर
निरतिशय विकल्प बन जाता है
पर तुम तो अपने
उन अरक्षित क्षणों में ही
मुझसे वो-वो कहला लेते हो
मैं गहराई से अपनी मिट्टी को
पकड़ी रहूँ तो भी मुझे
इधर-उधर टहला देते हो
और मुझमें क्षण-सा झलक कर
मुझे ही ऐसे बहला देते हो.......

तब तो बड़ा कठिन है
तेरे मौन से साक्षात्कार करना
उससे भी कठिन है
तेरे निराकार निशब्दों में
अपने शब्दों का आकार देना
और अत्यंत कठिन है
अपनी क्षुद्र सुखों में रहकर
तुझे अपना ही विकार देना.....

जब तेरी एक किरण को पकड़ कर
मैं तुझ तक कैसे भी आ सकती हूँ
उन्मादिनी , मदमादिनी , मर्दिनी होकर भी
तुझे मैं कैसे भी गा सकती हूँ
तो उलझाये रहो अपने बादलों से
या भागते रहों चाहे दूर-दूर
तुझे पाना है तो पाना है
और मुझे पता है
मैं पंकिनी , वंचिनी या लुंठिनी होकर भी
तुझे बस तुझे पा सकती हूँ .


28 comments:

  1. लेखिका और 'तुझे' के बीच कितना कुछ है! बहुत कुछ-बहुत कुछ।

    ReplyDelete
  2. और अपने चरम अवस्था में उनके बीच कुछ भी नहीं है । दोनों एक हैं।

    ReplyDelete
  3. मन को उसके तथ्य मिले,
    व्यक्तित्वों को सत्य मिले।

    ReplyDelete
  4. ओह....कैसा द्वंद्व .... सशक्त रचना

    ReplyDelete
  5. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 20-02-2014 को चर्चा मंच पर प्रस्तुत किया गया है
    आभार

    ReplyDelete
  6. तब तो बड़ा कठिन है
    तेरे मौन से साक्षात्कार करना
    उससे भी कठिन है
    तेरे निराकार निशब्दों में
    अपने शब्दों का आकार देना
    और अत्यंत कठिन है
    अपनी क्षुद्र सुखों में रहकर
    तुझे अपना ही विकार देना.....

    वाह बहुत सुंदर भावपूर्ण अभिव्यक्ति...!

    RECENT POST - आँसुओं की कीमत.

    ReplyDelete
  7. मन के द्वन्द खूबसूरती से उभर आए हैं.

    ReplyDelete
  8. खूबसूरत अर्थो से सजी ससक्त रचना .....!

    ReplyDelete
  9. मौन के कथन को पढ़ने की कोशिश कर रहा हूं।

    ReplyDelete
  10. मन के रहस्यलोक की मनोहर झाँकी !

    ReplyDelete
  11. और निर्वाक होकर
    तेरे उत्तापित स्वरों को मुझे है सहना
    पर तेरे अदेह की विभा में मुझे
    बस औचक झलक बन है रहना
    ....और मुझे पता है
    मैं पंकिनी , वंचिनी या लुंठिनी होकर भी
    तुझे बस तुझे पा सकती हूँ ..... दृढ विश्वास की अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  12. ओ! मेरे आकाश-फूल
    तुम कहीं भी खिले रहो
    पर तेरे सौरभ की ही तो मैं
    वही सुकुमार भूल हूँ.....

    निहायत ही खूबसूरत और सशक्त, शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  13. लहर और सागर का खेल, मन और साक्षी का खेल यूँही चलता रहता है
    तब तक जब तक लहर सागर में न खो जाय, मन साक्षी में न खो जाय !
    आश्चर्य इस प्रकार की रचनाएं ब्लॉग जगत में पहली बार पढ़ रही हूँ :)

    ReplyDelete
  14. विलक्षण संघर्षमयी यात्रा और अनूठे संकल्प और लक्ष्य संधान की कथा है यह अनूठी रचना ! बहुत ही सुंदर ! आपको बहुत-बहुत शुभकामनायें अमृता जी !

    ReplyDelete
  15. गज़ब का प्रावह है इस रचना में समर्पण की ज़िद है सर्वस्व तेरा ही तो है हवा पानी नदी सब।

    ReplyDelete
  16. कभी-कभी कोई शब्द ऐसे मिलता है, जैसे भटके मुसाफिर को खुदा मिलता है...
    कितना कठिन है शब्दों की उपासना....?

    ReplyDelete
  17. ...उससे जोड़ने वाला एक किरण मिल जाए तो ...दिनकर की भाषा में कहें तो मानो दिनमान मिल गया हो....आराध्य के प्रति सतत समर्पण और सान्निध्य में जीवन व्यतीत हो जाए जो जीवन सफल हो जाए.. अति सुन्दर रचना.

    ReplyDelete
  18. इधर-उधर टहला देते हो
    और मुझमें क्षण-सा झलक कर
    मुझे ही ऐसे बहला देते हो.......

    कब तक बहलाएगा...एक दिन तो बस में आ ही जायेगा...सुंदर भाव !

    ReplyDelete
  19. कितना कुछ कहती रही ये रचना..
    हर शब्द में गाथा पिरोती ये रचना..

    जब-जब पढ़ा..अंतस तक..
    बहुत दूर..बह निकली ये रचना..!!

    बहुत सुन्दर रचना..

    ReplyDelete
  20. तब तो बड़ा कठिन है
    तेरे मौन से साक्षात्कार करना
    उससे भी कठिन है
    तेरे निराकार निशब्दों में
    अपने शब्दों का आकार देना
    और अत्यंत कठिन है
    अपनी क्षुद्र सुखों में रहकर
    तुझे अपना ही विकार देना...

    बेहद गहरी भावनात्मक अभिव्यक्ति।।।

    ReplyDelete
  21. तुझे पाना है तो पाना है
    और मुझे पता है
    मैं कैसी भी हूँ तो क्या हुआ?
    सिर्फ और सिर्फ मैं ही
    तुझे बस तुझे पा सकती हूँ … अद्भुत भाव

    ReplyDelete
  22. खूबसूरत रचना...

    ReplyDelete
  23. जीवन संघर्ष ही है ... भावों में व्यक्त करना आसान तो नहीं होता ...

    ReplyDelete
  24. ओ! मेरे आकाश-फूल
    तुम कहीं भी खिले रहो
    पर तेरे सौरभ की ही तो मैं
    वही सुकुमार भूल हूँ.....

    इन पंक्तियों ने कविता के भाव को बहुगुणित कर दिया है।

    ReplyDelete
  25. आपकी रचना बेमिशाल है.
    तन्मय औ र निशब्द कर रही है.
    आभार.

    ReplyDelete