Social:

Monday, January 14, 2013

तुम गा लेना...


जब शब्द-भ्रम पुरत:
तिमिर की घनी छाँव बन जाए
धुँधली-धुँधली सी सब ज्योति पड़ जाए
और आँखों में अश्रुघन उमड़ आये
तो प्रच्युत प्रतिनाद को तुम पा लेना
बस उसी गीत को तुम गा लेना...

शब्द-बोध , शब्द-श्लेष
भेद कर बुद्धि जन्य क्लेश
लख स्निग्ध उर-तल उन्मेष
उस प्रतिध्वनि को तुम पा लेना
बस उसी गीत को तुम गा लेना...

जब शब्द-व्यूह पुन:
अपने मूल स्रोत में समा जाए
तब जो भी अर्थ शेष रह जाए
वही तुमसे कोई गीत रचा जाए
उस शेषनाद को तुम पा लेना
बस उसी गीत को तुम गा लेना...

शब्द-शून्य , शब्द-रिक्त
उसी भाव में हो दृढ़ चित्त
थिरकता हुआ ये जीवन-नृत्य
उस धुन को तुम पा लेना
बस उसी गीत को तुम गा लेना...

जब शब्द-ब्रह्म पुन:-पुन:
उसी राग-रंग के संग गाये
एक मुक्त प्रार्थना नभ छू आये
और वेदना भी गंगा-यमुना बन जाए
उस अविरल धार को तुम पा लेना
बस उसी गीत को तुम गा लेना...

शब्द-शमित , शब्द-हीन
तुम-तुम-तुम बजे शाश्वत-बीन
क्षण-क्षण हो जिसमें लवलीन
उस हृत्प्रिय क्षण को तुम पा लेना
बस उसी गीत को तुम गा लेना . 

46 comments:

  1. Amrita,

    IS BAAR GOORH HINDI KO SAMJHANE KE LIYE MUJHE TEEN BAAR PARHNAA PARHAA. MAANTAA HOON KI HUM SHABON KE VYOOH MEIN PHANS JAATE HAIN.

    Take care

    ReplyDelete
  2. आपकी इस उत्कृष्ट पोस्ट की चर्चा बुधवार (16-01-13) के चर्चा मंच पर भी है | जरूर पधारें |
    सूचनार्थ |

    ReplyDelete
  3. कुछ टिप्पणी करते ही नहीं बन रहा - भाव संश्लिष्ट है और शब्द क्लिष्ट !

    ReplyDelete
  4. बहुत सुन्दर ढंग से भाव सजाये हैं..

    ReplyDelete
  5. संवेदनात्मक रुप से काफ़ी संश्लिष्ट और गहरी अनुभूति की अभिव्यक्ति है, यह कविता।

    ReplyDelete
  6. जब शब्द-ब्रह्म पुन:-पुन:
    उसी राग-रंग के संग गाये
    एक मुक्त प्रार्थना नभ छू आये
    और वेदना भी गंगा-यमुना बन जाए
    उस अविरल धार को तुम पा लेना
    बस उसी गीत को तुम गा लेना...

    ....गहन अहसासों की बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति...

    ReplyDelete
  7. शब्द-शून्य , शब्द-रिक्त
    उसी भाव में हो दृढ़ चित्त
    थिरकता हुआ ये जीवन-नृत्य
    उस धुन को तुम पा लेना
    बस उसी गीत को तुम गा लेना...


    बहुत सुंदर रचना
    बढिया भाव

    मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  8. शब्द-शून्य , शब्द-रिक्त
    उसी भाव में हो दृढ़ चित्त
    थिरकता हुआ ये जीवन-नृत्य
    उस धुन को तुम पा लेना
    बस उसी गीत को तुम गा लेना...

    बहुत सुंदर भाव उम्दा पंक्तियाँ ,,

    recent post: मातृभूमि,

    ReplyDelete
  9. मन की सुन्दर अभिलाषाएं। ऐसा ही हो, ये आकांक्षा पूरित हो।
    सुन्दर, अलंकृत रचना।
    सादर
    मधुरेश

    ReplyDelete
  10. बहुत ही सुन्दर रचना...
    :-)

    ReplyDelete
  11. उसी गीत को तुम गा लेना ....

    वाह....

    ReplyDelete
  12. अद्भुत भावनाओं को सुगमता से मन के हर स्रोत का उद्गम बना दिया

    ReplyDelete
  13. संस्कार ग्रसित मानव मन अधिक से अधिक स्थूल वस्तुओं के आकर्षण के पार किसी गहरे सुक्क्ष्म भावों की में समाहित होने की अंतर पिपासा के कारन जीवन पर्यन्त खोजता रहता है, किसी सुख को ,और यात्रा चलती रहती है.सार शास्त्र और खोजी महाजन ने उस अन्नंत को को पाया और पंथ बताते चलते चले आये.महाजनों येन गता सा पन्था.आपने इस कविता के माध्यम से उसी सूक्ष्म तम भावों को इंगित कर रही है .जंहा शब्द खो जाते है और एक भाव ही बचता है परम का भाव स्थूल भवों से सूक्ष्म में उस आननद में खो जाना.और होठों पर रह जाये ॐ ॐ ॐ या तुम तुम ,.....अमृता जी प्रेम की जिस सर्वोच अवस्था का आपने चित्रण किया है और इतने सामान्य तरीके से की किसी भी मानव के लिए उस प्रेम की अवस्था को पा लेना सहज हो जाए.मेर समझ से भक्ति की एक नव धारा का या प्रेम के पथ से उस अन्नंत को अनुभूत कर सकने की एक नयी द्वार ही खोल दे रही है.

    ReplyDelete
  14. मै अपनी अंजुरी में
    उठाती हूँ दुख़
    और सहेज लेती हूँ
    तुम्हारा आकाश ..
    उदास कैनवास पर
    उत्तप्त लहरें हैं
    जब गतियाँ ठहर जाती है
    मै अपनी अंजुरी में
    फिर उठाती हूँ कुछ शब्द
    और सहेज लेती हूँ
    तुम्हारा संकल्प ..
    विराट मौन में
    कितने आसमान हैं
    .........................................
    शब्द ..शब्द अमृत
    शब्द ..शब्द जीवन

    ReplyDelete
  15. वाह !सुंदर पंक्तियाँ .बहुत सुन्दर
    शब्द ..शब्द अमृत
    शब्द ..शब्द जीवन

    ReplyDelete
  16. बहुत सुन्दर भाव सुन्दर गीत..

    ReplyDelete
  17. ऐसा लगा जैसे 'प्रसाद' जी कि कोई कविता पढ़ रहा हूँ..........बहुत सुन्दर।

    ReplyDelete
  18. जब शब्द-भ्रम पुरत:
    तिमिर की घनी छाँव बन जाए
    धुँधली-धुँधली सी सब ज्योति पड़ जाए
    और आँखों में अश्रुघन उमड़ आये
    तो प्रच्युत प्रतिनाद को तुम पा लेना
    बस उसी गीत को तुम गा लेना...
    दार्शनिक भाव बोध से सजी एक सुन्दर कविता |

    ReplyDelete
  19. shabdo - bhavnao ka atulniy mishran-***

    ReplyDelete
  20. बहुत ही सुन्दर भावपूर्ण प्रस्तुती,आभार।

    ReplyDelete
  21. जब शब्द-ब्रह्म पुन:-पुन:
    उसी राग-रंग के संग गाये
    एक मुक्त प्रार्थना नभ छू आये
    और वेदना भी गंगा-यमुना बन जाए
    उस अविरल धार को तुम पा लेना
    बस उसी गीत को तुम गा लेना...

    बहुत ही मधुर, लाजवाब भावपूर्ण रचना ...
    आनंद आ गया ...

    ReplyDelete
  22. शब्द-शून्य , शब्द-रिक्त
    उसी भाव में हो दृढ़ चित्त
    थिरकता हुआ ये जीवन-नृत्य
    उस धुन को तुम पा लेना
    बस उसी गीत को तुम गा लेना...
    अनुपम भाव संयोजन

    ReplyDelete
  23. शब्दों के भ्रम से शब्दहीन होने तक के सफर का स्वागत है। जिसकी मंजिल एक गीत है। जिसे गाने की गुजारिश कविता के मर्म को स्पष्ट करती है। लेकिन सवाल बना रहता है कि क्या शब्द हीनता की अवस्था के बाद शब्दों की मजूरी करने वाला कवि बेरोजगार हो जाएगा।

    ReplyDelete
    Replies
    1. निशब्द से गुजर कर जो शब्द निकलता है वही वेद बन जाता है..

      Delete
  24. जब शब्द-व्यूह पुन:
    अपने मूल स्रोत में समा जाए
    तब जो भी अर्थ शेष रह जाए
    वही तुमसे कोई गीत रचा जाए
    उस शेषनाद को तुम पा लेना
    बस उसी गीत को तुम गा लेना...

    निःशब्द करती रचना जहाँ भावों की गहनता देखते बनती है

    ReplyDelete
  25. शब्द-शून्य , शब्द-रिक्त
    उसी भाव में हो दृढ़ चित्त
    थिरकता हुआ ये जीवन-नृत्य
    उस धुन को तुम पा लेना
    बस उसी गीत को तुम गा लेना...

    अतुलनीय भाव और अनुपम शब्द चयन..........

    ReplyDelete
  26. जब शब्द-ब्रह्म पुन:-पुन:
    उसी राग-रंग के संग गाये
    एक मुक्त प्रार्थना नभ छू आये
    और वेदना भी गंगा-यमुना बन जाए
    उस अविरल धार को तुम पा लेना
    बस उसी गीत को तुम गा लेना...

    बहुत सुंदर रचना .... हर पंक्ति जैसे मंत्रोचार की जा रही हो

    ReplyDelete
  27. wov excellent poetry..
    great comand on language..

    ReplyDelete
  28. फिलहाल तो इस शब्द व्यूह में अटके हैं ...
    दर्द से या ख़ुशी से जो बोल उपजे , उन्ही को गीत बनाकर गा लेना !

    ReplyDelete
  29. अमृता जी,कुछेक कठिन शब्दों को छोड़कर पूरी कविता निशब्द कर गयी...आभार !

    ReplyDelete
  30. जब शब्द-ब्रह्म पुन:-पुन:
    उसी राग-रंग के संग गाये
    एक मुक्त प्रार्थना नभ छू आये
    और वेदना भी गंगा-यमुना बन जाए
    उस अविरल धार को तुम पा लेना
    बस उसी गीत को तुम गा लेना...
    बहुत सुन्दर अद्दभुत शब्दों में भाव संजोये हैं अम्रता जी क्या कहने बधाई आपको इस सुन्दर गीत के लिए

    ReplyDelete
  31. अमृता जी पूरी तन्मयता से पढ़ी कविता..पढ़ी क्या गुनगुता चला गया साथ...बेहतरीन कविता....आप कैसे लिख लेती हैं इतनी सुंदर कविता..शब्द दर शब्द ..मोती की माला सी कविता

    ReplyDelete


  32. ✿♥❀♥❁•*¨✿❀❁•*¨✫♥
    ♥सादर वंदे मातरम् !♥
    ♥✫¨*•❁❀✿¨*•❁♥❀♥✿


    जब शब्द-व्यूह पुन:
    अपने मूल स्रोत में समा जाए
    तब जो भी अर्थ शेष रह जाए
    वही तुमसे कोई गीत रचा जाए
    उस शेषनाद को तुम पा लेना
    बस उसी गीत को तुम गा लेना...

    जब शब्द-ब्रह्म पुन:-पुन:
    उसी राग-रंग के संग गाये
    एक मुक्त प्रार्थना नभ छू आये
    और वेदना भी गंगा-यमुना बन जाए
    उस अविरल धार को तुम पा लेना
    बस उसी गीत को तुम गा लेना...

    अत्युत्कृष्ट !

    आदरणीया अमृता तन्मय जी
    बहुत तन्मय हो कर अमृत -पान किया आपके इस अप्रतिम अद्भुत अलौकिक गीत का ...

    अभी एक बार और पढ़ने आऊंगा ...
    एक-दो शब्दों के अर्थ अच्छी तरह से समझ कर शेष आनंद लेने के लिए ...
    यथा - पुरत: / हृत्प्रिय
    :)


    नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ ही
    हार्दिक मंगलकामनाएं …
    लोहड़ी एवं मकर संक्रांति के शुभ अवसर के लिए !

    ... और शुभकामनाएं आने वाले सभी उत्सवों-पर्वों के लिए !!
    :)
    राजेन्द्र स्वर्णकार
    ✿◥◤✿✿◥◤✿◥◤✿✿◥◤✿◥◤✿✿◥◤✿◥◤✿✿◥◤✿

    ReplyDelete
  33. शब्द-शमित , शब्द-हीन
    तुम-तुम-तुम बजे शाश्वत-बीन
    क्षण-क्षण हो जिसमें लवलीन
    उस हृत्प्रिय क्षण को तुम पा लेना
    बस उसी गीत को तुम गा लेना .
    -
    कितना दुर्लभ होता है ऐसे क्षण पाना और तन्मय हो कर गाना !

    ReplyDelete
  34. kuke papihaa matibhrm hokar
    swaati ki boondon ko paakar ....
    kuch esaa hi taadaamya sthaapit kar gayi
    aapki rachnaa .... mera abhinandan svikaary ho
    aa. Amritaa Ji ...

    ReplyDelete
  35. शब्द-शमित , शब्द-हीन
    तुम-तुम-तुम बजे शाश्वत-बीन
    क्षण-क्षण हो जिसमें लवलीन
    उस हृत्प्रिय क्षण को तुम पा लेना
    बस उसी गीत को तुम गा लेना .
    -behad sundar bhav..

    ReplyDelete
  36. जब शब्द-ब्रह्म पुन:-पुन:
    उसी राग-रंग के संग गाये
    एक मुक्त प्रार्थना नभ छू आये
    और वेदना भी गंगा-यमुना बन जाए
    उस अविरल धार को तुम पा लेना
    बस उसी गीत को तुम गा लेना...

    बहुत सुंदर रचना ....

    हो सके तो इस ब्लॉग पर भी पधारे

    पोस्ट
    Gift- Every Second of My life.

    ReplyDelete
  37. सुंदर गीत निशब्द कर जाता है. बेहतरीन प्रस्तुति.

    ReplyDelete
  38. वाह...सुन्दर भावपूर्ण प्रस्तुति...बहुत बहुत बधाई...

    ReplyDelete
  39. आपको पढना एक अनुभव होता है

    ReplyDelete
  40. बच्चन जी की कविता की कुछ पंक्तियाँ याद आ गयी अमृता जी ...
    मेरे वर्ण-वर्ण विश्रंखल,
    चरण-चरण भरमाये,
    गूंज-ग़ूजकर मिटने वाले
    मैने गीत बनाये,

    कूक हो गई हूक गगन की
    कोकिल के कंठों पर,
    तुम गा दो, मेरा गान अमर हो जाये ।

    आप अद्भुत लिखती हैं....और आपकी लेखनी दिन प्रतिदिन निकरती जा रही है....शब्दों का चयन आपकी मनोदशा को चित्रित करता है जो ऊंचे आदर्शों का वितान ओढ़े है....प्रच्युत प्रतिनाद जो पा लेगा...वो संग संग फिर गा लेगा ...

    ReplyDelete
  41. क्‍या हो कहने को, सिवाय कविता में बहने को

    ReplyDelete
  42. शब्द-शमित , शब्द-हीन
    तुम-तुम-तुम बजे शाश्वत-बीन
    क्षण-क्षण हो जिसमें लवलीन
    उस हृत्प्रिय क्षण को तुम पा लेना
    बस उसी गीत को तुम गा लेना .

    बहुत सुन्दर भावाभिव्यक्ति

    ReplyDelete