Social:

Thursday, June 21, 2012

कहीं पा न जाऊं ...


कल्पना  जिसकी  संजोयी  हूँ
उसे  सामने कहीं  पा  न जाऊं

घड़ी -दो -घड़ी  के  लिए  सही
मैं  अधन्या उसे  भा  न जाऊं

उस की  वंशी - धुन  सुन कर
शहनाई सी कहीं बज न जाऊं

बिन   श्रृंगार - पिटारी  के  ही
उसके रूप  से  सज   न  जाऊं

ठगे से  इन नयन के  ठांव में
मैं लुंठित  कहीं  लुट  न जाऊं

और लज्जा की लालिमा ओढ़े
नवोढ़ा - सी  ही  घुट  न  जाऊं

ह्रदय पर जो हरक्षण  छाई  है
प्रिय -छवि तो  अनोखी होगी

वह  मधुर - बेला  मिलन  की
कितनी   चकित  चोखी  होगी

उसके रंग के छिटके  छींटे  में
आभा  मेरी  भी  निखरी  होगी

मरुदेश सा इस मन मरघट में
इक हरियाली सी बिखरी होगी

हिलोर  लेती  छुई -मुई  घटाएँ
गगन में ऐसे भी  घिरती होगी

बन कर  दाह की  चिनगारियाँ
प्यास अधरों पर  तिरती होगी

सरस-सरस  स्वर   ले -ले कर
अमराई बन  छिटक  न  जाऊं

महक-महक कर मदमाती सी
जूही सी  कहीं  लिपट  न जाऊं

यदि वो घड़ी अभी आ जाए तो
भावना में  मैं  ही  बह  न जाऊं

न जाने  किस - किस भाषा में
क्या  कुछ  कहीं  कह  न जाऊं

ठिठक  गये  यदि  पग   मगर
मन  लिए ही कहीं बढ़ न जाऊं

लोक - लीकों  का  तोड़  भरम
सोच के पार  ही  चढ़  न  जाऊं

गरल  विरह  का  पी - पी कर
प्रेम - गीत  कहीं  गा  न  जाऊं

कल्पना  जिसकी  संजोयी  हूँ
उसे सामने  कहीं  पा न  जाऊं .

38 comments:

  1. ऐसा हो जाय तो कितना अद्भुत ही हो न जाए
    धरती अपनी धुरी पर चलते कहीं रुक न जाए
    :)

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर....

    महक-महक कर मदमाती सी
    जूही सी कहीं लिपट न जाऊं

    यदि वो घड़ी अभी आ जाए तो
    भावना में मैं ही बह न जाऊं
    खूबसूरत रचना.....

    अनु

    ReplyDelete
  3. सरस-सरस स्वर ले -ले कर
    अमराई बन छिटक न जाऊं...बहुत खुबसुरत भाव..अमृता जी..सुन्दर रचना

    ReplyDelete
  4. ऐसा हो जाए को क्या बात हो...!
    बेहद सुन्दर दृश्य एवं संभावनाओं को गढ़ा है रचना में!

    ReplyDelete
  5. वीरान वो इतना है...

    कि जंगल न कोई होगा

    एक शाम पहनने को

    यादों ने बुना पानी...



    महक-महक कर मदमाती सी...बेहद ही खूबसूरत रचना.......

    ReplyDelete
  6. गरल विरह का पी - पी कर
    प्रेम - गीत कहीं गा न जाऊं

    सुंदर एह्सास ....
    दूब सी ....मखमली सी ...मुलयम सी रचना ....!!

    ReplyDelete
  7. चाह काश राह पा जाती...

    ReplyDelete
  8. ह्रदय पर जो हरक्षण छाई है
    प्रिय -छवि तो अनोखी होगी

    वह मधुर - बेला मिलन की
    कितनी चकित चोखी होगी...bahut hee khoobsurat rachna..sadar badhayee

    ReplyDelete
  9. Amrita,

    KISI KE LIYE PREM BHAWNAYEIN SEEMAA MEIN RAKNE KI ICHCHHA KA BAHUT ACHCHHA VARNAN KIYAA HAI AAPNE.

    Take care

    ReplyDelete
  10. कल्पना जिसकी संजोयी हूँ
    उसे सामने कहीं पा न जाऊं .
    बेहद खूबसूरत रचना...

    ReplyDelete
  11. ठिठक गये यदि पग मगर
    मन लिए ही कहीं बढ़ न जाऊं,,,,

    मन के भावों की सुंदर अहसास,,,,

    MY RECENT POST:...काव्यान्जलि ...: यह स्वर्ण पंछी था कभी...

    ReplyDelete
  12. :)
    कुछ तन्मय सी,
    नहीं अमृता ...?

    ReplyDelete
  13. अमृता जी,
    द्रौपदी के चीरहरण के प्रसंग में किसी कवि ने लिखा था ..""नारी बीच साडी है या नारी किहि सारी है ,या सारी ही नारी है......"आज आपकी कविता पड कर ऐसा लगा की "कविता में ही नारी है या नारी ही कविता है.."कंहाँ से लगातार ऐसी भावमयी कविताएँ आपसे प्रवाहित होती हैं.हर सप्ताह सालों से लगातार इतनी भावपूर्ण रचना की पडने वाले बस खो कर रह जाएँ.मैंने बहुत चाहा की कोई भी पंक्ति को उधृत करूँ पर सारी की सारी अनमोल लगी.और अनमोल तो अनमोल ही है.मेरी सुभ कामना है की हिंदी कविता को आप इसी तरह समृद्ध करते रहे.आपकी कविताओं का इंतजार रहेगा.

    ReplyDelete
  14. ठिठक गये यदि पग मगर
    मन लिए ही कहीं बढ़ न जाऊं

    लोक - लीकों का तोड़ भरम
    सोच के पार ही चढ़ न जाऊं

    अब सामने पाने के बाद क्या होगा यह तो वक़्त ही बताएगा ॥पर अपनी भावनाओं को बहुत खूबसूरती से उकेरा है ...

    ReplyDelete
  15. मन की पुकार बड़ी बलशाली होती है.. कल्पनाओं के जहां से उतरकर वो चेहरा साने आ ही जायेगा एक न एक दिन...
    बहरहाल.. इतनी सुन्दर, प्रवाहमयी.. औत अलंकृत रचना के लिए हार्दिक बधाई..

    ReplyDelete
  16. विरह गरल से मधुर गीत - निश्चित ही जीवनदायिनी होगी

    ReplyDelete
  17. बेहद गहन और शानदार पोस्ट ।....वक़्त मिले तो जज़्बात पर भी नज़रे इनायत हो ।

    ReplyDelete
  18. न जाने किस - किस भाषा में
    क्या कुछ कहीं कह न जाऊं

    ठिठक गये यदि पग मगर
    मन लिए ही कहीं बढ़ न जाऊं

    मिलन के क्षणों में होश बाकी नही रहता...लेकिन महामिलन में होश बहुत जरूरी है...बहुत सुंदर भाव...

    ReplyDelete
  19. बेहद खूबसूरत रचना.......सुंदर अभिव्यक्ति ...!

    ReplyDelete
  20. bahut bahut bahut acchhi lagi aapki yah kavita. hairan hun ki kaise itne sunder shadon ki mala piro aisi rachna ka srijan kar leti hain. aapke shabd-kosh ko salaam.

    Bir sinha ji ki baat ko meri bhi baat samjhen.

    ReplyDelete
  21. गरल विरह का पी - पी कर
    प्रेम - गीत कहीं गा न जाऊं

    कल्पना जिसकी संजोयी हूँ
    उसे सामने कहीं पा न जाऊं .
    बहुत ही अनुपम भाव संयोजित किये हैं आपने .. .बेहतरीन प्रस्‍तुति

    ReplyDelete
  22. कल्पना जिसकी संजोयी हूँ
    उसे सामने कहीं पा न जाऊं .

    बहुत खूब .. किंकर्तव्यविमूढ़ करते हैं शायद ऐसे पल

    ReplyDelete
  23. waah bahut acche bhav.....milan aur virah ka sangam....

    ReplyDelete
  24. पिया मिलन की आस और . मिलने की हिचक , दोनों सामानांतर भाव एकसाथ गरिमा पूर्वक चल रहे है . मज़ा आ गया बाँच के .. बहुत सुँदर .

    ReplyDelete
  25. ठिठक गये यदि पग मगर
    मन लिए ही कहीं बढ़ न जाऊं

    ....उत्कृष्ट भावाभिव्यक्ति...सदैव की तरह शब्दों और भावों का अद्भुत संयोजन....

    ReplyDelete
  26. ठिठक गये यदि पग मगर
    मन लिए ही कहीं बढ़ न जाऊं
    लोक - लीकों का तोड़ भरम
    सोच के पार ही चढ़ न जाऊं
    गरल विरह का पी - पी कर
    प्रेम - गीत कहीं गा न जाऊं


    मन को गहरे तक छू गई एक-एक पंक्ति...गहन अनुभूतियों की सुन्दर अभिव्यक्ति ... हार्दिक बधाई

    ReplyDelete
  27. प्रेमभाव से परिपूर्ण
    ह्रदयस्पर्शी रचना...
    उत्कृष्ठ
    :-)

    ReplyDelete
  28. आदरणीय अमृता तन्मय जी,
    आपको सहर्ष सूचित कर रहा हूँ की आपकी कविता "प्रेम वरदान ''यंहां सनीवेल ,कलिफोर्निया ,में प्रवासी भारतीया हिंदी सम्मलेन में मेरे द्वारा प्रस्तुत की गयी.इस कविता की यंहां के लोकल पपेरों में भी छपी .आल अमेरिका प्रवासी हिंदी सम्मलेन जो यंहां नुयार्क में ४ जुलाई को होने जा रही है ,उसमे प्रस्तुत करने के लिए भी चुनी गयी है.आप अगर अपना पता या कोई लिंक हो तो मुझे भेज दे या सनीवेल में सीधे ही भेज दे.आपका मेरे पास न इ मेल है और न ही पोस्टल एड्रेस .सिर्फ बिहार पटना ही लिखा हुआ है.इसलिए कोमेंट बॉक्स में लिख रहा हूँ.यंहां सेमात्र यही एक कविता सर्वसम्मति से चुनी गयी.आपको बधाई

    ReplyDelete
  29. मीरा जैसी समर्पण की भावना लिए भावों की पंक्तियों के लिए अनेक बधाई .....

    ReplyDelete
  30. कल्पना जिसकी संजोयी हूँ
    उसे सामने कहीं पा न जाऊं .
    बेहद खूबसूरत रचना...अमृता जी
    नई पोस्ट .....मैं लिखता हूँ पर आपका स्वगत है

    ReplyDelete
  31. कल्पना जिसकी संजोयी हूँ
    उसे सामने कहीं पा न जाऊं .

    प्रेम पूर्ण समर्पण. सुंदर भाव. सुंदर गीत.

    ReplyDelete
  32. ठिठक गये यदि पग मगर
    मन लिए ही कहीं बढ़ न जाऊं
    लोक - लीकों का तोड़ भरम
    सोच के पार ही चढ़ न जाऊं
    गरल विरह का पी - पी कर
    प्रेम - गीत कहीं गा न जाऊं
    मीरा सी आसक्ति से सनी अद्भुत समर्पण कथा ............

    ReplyDelete
  33. वियोग से योग की ओर अग्रसित भाव | खूबसूरत |

    ReplyDelete
  34. नखलिस्तान में बने रहने का अपना सुख है .कल्पना यथार्थ से ऊपर रहती है .यथार्थ में आके कई बार झटका लगता है .बढ़िया लम्बी काव्यात्मक प्रस्तुति .
    वीरुभाई ,४३,३०९ ,सिल्वर वुड ड्राइव ,कैंटन ,मिशिगन -४८ १८८ ,यू एस ए .

    ReplyDelete
  35. प्रेम अपनी राह ढूँढता है, राहें बदल बदल कर.

    ReplyDelete