Social:

Monday, November 8, 2010

अज्ञात नदी

ऐसा नहीं हो सकता कि
कोई अज्ञात नदी
पृथ्वी तले चुपचाप बहती हुई
समंदर की तरफ बढ़ी जा रही हो
हालाँकि उसका सफ़र
थोड़ा मुश्किल भरा होगा
उसे कुछ ज्यादा
वक्त लग रहा होगा
फिर भी बहती चली जा रही है
धीरे -धीरे , धीरे -धीरे
अपनी व्यथा को
स्वयं में ही समेटे हुए
हाँ प्रिय !
वो नदी मैं ही हूँ और
बाँहें फैलाये हुए तुम - समंदर
मुझमें ठंडा उन्माद है
तो तुममें उतप्त धैर्य
समय के साथ एकाकार होकर
मैं आ रही हूँ , आ रही हूँ ....
राहगीरों की प्यास बुझाते हुए
तुम भी अपनी सीमाओं को
और फैलाओ , और फैलाओ ....
ताकि जब हम मिलें तो
क्षितिज भी शेष न रहे .

24 comments:

  1. अज्ञात नदी की व्यथा .....कथा... बेहद सुंदर.... अमृता

    ReplyDelete
  2. अमृता जी,

    अज्ञात नदी....बहुत सुन्दर.....ये क्षितिज भी गवाह बनेगा नदी और सागर के उस 'महामिलन' का समंदर तो गहरा और शांत है बहना तो नदी को ही पड़ेगा अपनी समग्र शक्ति को इकठ्ठा करके उस महामिलन के लिए......बहुत सुन्दर|

    ReplyDelete
  3. बहुत खूबसूरत अभिव्यक्ति ..

    ReplyDelete
  4. bhut accha likhti hai aap....bdhayi...

    ReplyDelete
  5. अमृता जी, आप की कई रचनाएँ आज पढ़ी, कमाल की अभिव्यक्ति है, पढ़ते पढ़ते मंत्रमुग्ध हो गया, मुझे लगता है कि इस कविता में पहली पंक्ति ' ऐसा नहीं हो सकता कि' की जगह 'ऐसा भी हो सकता है कि ' हो तो ज्यादा ठीक होगा ये पंक्ति रचना के हिसाब से उपयुक्त प्रतीत नहीं होती, क्योंकि आप शुरू में नकार रही हैं कि ऐसा नहीं हो सकता, मैं गलत भी हो सकता हूँ, लेकिन जो मुझे उचित लगा आप से कह दिया! शुभकामना!

    ReplyDelete
  6. ....ठंडा उन्माद और उतप्त धैर्य के साथ क्षितिज के एकाकार होने की कल्पना रोमांचित कर देती है।
    ....सुंदर कविता।

    ReplyDelete
  7. वाह.क्या बात है..अज्ञात नदी..समंदर.. :)

    ReplyDelete
  8. मैं भी नीलेश जी की बात से सहमत हूँ, नदी होगी तभी तो समन्दर से मिलेगी ! कविता अच्छी लगी !

    ReplyDelete
  9. निलेश जी ,अनीता जी ,........ मैं स्पष्टीकरण कर रही हूँ ......... यह कविता संवाद शैली में लिखी गयी है . मैं अपने प्रिय से सहज रूप में पूछ रही हूँ कि .....ऐसा नहीं हो सकता कि ......... यहाँ नहीं का आशय केवल मेरी कौतूहल से है . फिर मैं प्रिय को बताती हूँ कि मैं ही अज्ञात नदी हूँ और वो समंदर है . ........आशा है कि आप सभी संतुष्ट अवश्य होंगे . ....आप सबों का हार्दिक धन्यवाद ..

    ReplyDelete
  10. बहुत बढ़िया लगी यह रचना

    ReplyDelete
  11. aapki kavita maine bhi padhi...........main blog par jara der se aata hoon.aaj aaya to aapki kavita padhi.

    prem ko bahut achchhi abhivyakti di hai aapne.

    bahut badhiya.

    ReplyDelete
  12. maine bhi aapki sabhi kavitaaein padhi.

    mujhe lagta hai agar aap mujhe pahle mil jaati to bahut achchha hota.

    aapki sabhi kavitaaein prem ko ek naya rang deti hain

    agyaat naddi,khuli mutthi,paschyataap,nyaay,rachna ......kitno ke naam likhoon..............sab ke sab adbhut hain.

    ReplyDelete
  13. Real Happiness Lies in Making Others Happy...Avatar Meher Baba
    इंग्लिश की क्लास
    Regards
    Chandar Meher

    ReplyDelete
  14. बहुत अच्छी प्रस्तुति। राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में आपका योगदान सराहनीय है! हार्दिक शुभकामनाएं!
    लघुकथा – शांति का दूत

    ReplyDelete
  15. ताकि जब हम मिले तो क्षितिज भी शेष न रहे ...
    मैं आपकी इन पंक्तियों पर अपनी एक कविता को कमेन्ट के रूप में निछावर करता हूँ ....यही आपकी कविता के लिए मेरा सच्चा कमेन्ट होंगा !!

    "" क्षितिज ""
    तुमने कहीं वो क्षितिज देखा है ,
    जहाँ , हम मिल सकें !
    एक हो सके !!
    मैंने तो बहुत ढूँढा ;
    पर मिल नही पाया ,
    कहीं मैंने तुम्हे देखा ;
    अपनी ही बनाई हुई जंजीरों में कैद ,
    अपनी एकाकी ज़िन्दगी को ढोते हुए ,
    कहीं मैंने अपने आपको देखा ;
    अकेला न होकर भी अकेला चलते हुए ,
    अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए ,
    अपने प्यार को तलाशते हुए ;
    कहीं मैंने हम दोनों को देखा ,
    क्षितिज को ढूंढते हुए
    पर हमें कभी क्षितिज नही मिला !
    भला ,
    अपने ही बन्धनों के साथ ,
    क्षितिज को कभी पाया जा सकता है ,
    शायद नहीं ;
    पर ,मुझे तो अब भी उस क्षितिज की तलाश है !
    जहाँ मैं तुमसे मिल सकूँ ,
    तुम्हारा हो सकूँ ,
    तुम्हे पा सकूँ .
    और , कह सकूँ ;
    कि ;
    आकाश कितना अनंत है
    और हम अपने क्षितिज पर खड़े है
    काश ,
    ऐसा हो पाता;
    पर क्षितिज को आज तक किस ने पाया है
    किसी ने भी तो नही ,
    न तुमने , न मैंने
    क्षितिज कभी नही मिल पाता है
    पर ;
    हम ; अपने ह्रदय के प्रेम क्षितिज पर
    अवश्य मिल रहें है !
    यही अपना क्षितिज है !!
    हाँ ; यही अपना क्षितिज है !!!

    ReplyDelete
  16. बेहद खूबसूरत
    आपकी रचनाएँ भाव से परिपूर्ण हैं और बेहद सघन अनुभूतियों को समेटे हुए प्रतीत होती हैं

    ReplyDelete
  17. अमृता जी ,
    मैंने आपके ब्लॉग पर प्रकाशित लगभग सभी रचनायें पढ़ ली हैं...बेहद गहन सोच और सटीक शब्द चयन आपके लेखन में पारिलाक्षित होता है...आपसे किस तरह कांताक्ट किया जा सकता है..कृपया मेरे email address " mgarg226@gmail.com " पर संपर्क करें..आपके ब्लॉग पर टिप्पणी आपके द्वारा संचालित होती हैं इसलिए कृपया इस टिप्पणी को ब्लॉग पर पोस्ट ना करें यह आपसे संपर्क करने का एक जरिया है मात्र...
    शुक्रिया
    मुदिता

    ReplyDelete
  18. Bahut aacha likha hai aapne....Antim panktiya bahut khoob hai.

    ReplyDelete
  19. अमृता जी,

    पहली दफ़ा आपके ब्लॉग पर आया हूँ । दुबारा आने से खुद को रोक न पाऊँगा । खैर, इस कविता की बात करता हूँ...

    "समय के साथ एकाकार होकर
    मैं आ रही हूँ , आ रही हूँ ....
    राहगीरों की प्यास बुझाते हुए
    तुम भी अपनी सीमाओं को
    और फैलाओ , और फैलाओ ....
    ताकि जब हम मिलें तो
    क्षितिज भी शेष न रहे"

    यह मेरी व्यक्तिगत सोच है कि इन पंक्तियों तक आते आते कविता ने आपको रचना शुरू कर दिया, वरना इतनी खूबसूरत बात कैसे कह पातीं आप ? दार्शनिकता की झलक भी मिलती है । बहुत अच्छी रचना है । आशा है, आगे भी अपनी रचनाओं से हमें अनुगृहित करेंगीं !

    ReplyDelete
  20. अमृता , बचपन मे हम एक गाना सुनते थे और गाते भी थे...”ओह रे ताल मिले नदी के जल में,नदी मिले सागर में ,सागर मिले कौन से जल में कोई जाने ना...”...मैं आज भी इस प्रश्न का उत्तर शायद ढूंढ नहीं पाया...
    आपकी कविता ने कुछ कुछ प्रत्युत्तरित किया है मेरे प्रश्न को ...सच में हमारे भीतर की अन्तः सलिला है जो ठंडे उन्माद की आंच में किसी धैर्यवान समंदर की प्रतीक्षा में वाष्प होती जा रही...समंदर की बाहें विशाल हैं...और उनमे समा जाना नदी की नियति...
    बहुत ही दार्शनिक बात कही आपने...बधाई ...लिखती रहें....ताकि हम पढ़ते रहें...

    ReplyDelete
  21. ईश्वर प्रेम
    मोक्ष निर्वाण सा मिलन
    प्रेम
    नदियों का मिलन
    Very Nice

    ReplyDelete
  22. बहुत सुन्दर!

    ReplyDelete